22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक के परिजनों से मिलकर केंद्रीय मंत्री ने बंधाया ढांढस

विशाखापट्टनम में सैलानी को बचाने के दौरान डूबे इंडियन नेवी के जवान के घर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया.

हाजीपुर.

हाजीपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार को बिदुपुर में बीते दिनों अपराधियों की गोली से मारे गये युवक व विशाखापट्टनम में सैलानी को बचाने के दौरान डूबे इंडियन नेवी के जवान के घर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया. केंद्रीय मंत्री ने बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत रहिमापुर पंचायत के ऊंची डीह गांव निवासी शहीद नौसेना के जवान दीपक कुमार के घर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और परिजनों को सांत्वना दी. बहुआरा गांव के मृतक फाइनेंस कर्मी राकेश कुमार के परिजनों से भी मुलाकात की

मालूम हो कि बिदुपुर थाना क्षेत्र स्थित रहीमापुर पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार बदमाशों ने बहुआरा गांव निवासी राकेश कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी थी. वहीं ऊंचीडीह निवासी शहीद नौसैनिक जवान दीपक कुमार कर्तव्य निभाते हुए शहीद हो गये वे. बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहिमापुर पंचायत के वाजितपुर मलाही (उचिडीह) निवासी होरिल सिंह के पुत्र थे. वे विशाखापत्तनम से करीब 82 किलोमीटर दूर स्थित एक जलप्रपात में डूब रहे सैलानी को बचाने के क्रम में पानी में डूब गये थे. घटना के 24 घंटे बाद नौसेना कैंप की मदद से दीपक का शव पानी से बरामद किया गया था. केंद्रीय मंत्री ने मृतक के पिता, पुत्र-पुत्री आदि परिजनों को ढांढस बंधाया. इस अवसर प्रखंड अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार निराला ने विभिन्न मांगों से संबंधित मांगों का ज्ञापन केंद्रीय मंत्री को सौंपा. इस दौरान जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, जिला प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, विनोद राय, कमलेश राय, प्रदेश महासचिव राजकुमार पासवान, हरिहर पासवान, रणविजय चौरसीया, श्रीकांत पासवान, पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी गुड्डु कुमार जायसवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें