20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नून नदी में डूबे बालक का शव 16 घंटे बाद मिला, पांच बहनों ने खोया इकलौता भाई

पातेपुर के बहुआरा गांव स्थित नून नदी में डूबे बालक का शव घटना के 16 घंटा बाद कोठिया पुल के पास से बरामद कर लिया गया.

पातेपुर. पातेपुर के बहुआरा गांव स्थित नून नदी में डूबे बालक का शव घटना के 16 घंटा बाद कोठिया पुल के पास से बरामद कर लिया गया. बालक बहुआरा गांव निवासी अनिल पासवान का 11 वर्षीय पुत्र अभिराज कुमार था. नदी में बालक का शव मिलने की जानकारी मिलते ही पातेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सोमवार को पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी अनिल पासवान का 11 वर्षीय पुत्र अभिराज कुमार अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे घूमने गया था. इस दौरान भारत माला परियोजना के बन रहे पुल के पास नदी पार करने के दौरान पानी के तेज रफ्तार में साइकिल समेत बह गया था. वहीं, उसके दोस्तों ने किसी तरह बाहर निकलकर शोर मचाना शुरू किया था. बच्चों का शोर सुनकर काफी संख्या में लोग नदी किनारे जुट गए थे. मौके पर जुटे लोगों ने स्थानीय गोताखोर की मदद से नदी में बालक की काफी खोजबीन की थी, लेकिन पता नहीं चला. इसके बाद घटना की जानकारी पातेपुर पुलिस एवं सीओ प्रभात कुमार को दी थी. जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ सीओ भी मौके पर पहुंच गए थे. उसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. लेकिन देर शाम तक बालक का पता नहीं चला था. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक लखेंद्र पासवान ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया था. घटनास्थल से एक किमी दूर मिला शव मंगलवार की अहले सुबह घटना स्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर कोठिया पुल के पास पानी में बालक का शव उपलाते लोगों ने देखा. इसके बाद पुलिस को सूचन दी गई. अभिराज पांच बहनों का इकलौता भाई था. वह चौथी कक्षा में पढ़ता था. उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि बहुआरा गांव में नून नदी में डूबे बालक का शव कोठिया पुल के पास से बरामद कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस मामले में परिजनों ने किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें