29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामाशीष चौक के पास ओवरब्रिज के क्षतिग्रस्त हिस्से को कराया गया दुरुस्त

हाजीपुर-छपरा एनएच पर रामाशीष चौक के समीप नवनिर्मित ओवरब्रिज के क्षतिग्रस्त हिस्से को मंगलवार को दुरुस्त कर दिया गया. एनएचआइ व कार्य एजेंसी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में दर्जनों मजदूरों ने मंगलवार को ओवरब्रिज के क्षतिग्रस्त हिस्से को करीब दस बाइ दस फुट के दायरे में दुबारा ढलाई कर उसकी मरम्मत की.

हाजीपुर. हाजीपुर-छपरा एनएच पर रामाशीष चौक के समीप नवनिर्मित ओवरब्रिज के क्षतिग्रस्त हिस्से को मंगलवार को दुरुस्त कर दिया गया. एनएचआइ व कार्य एजेंसी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में दर्जनों मजदूरों ने मंगलवार को ओवरब्रिज के क्षतिग्रस्त हिस्से को करीब दस बाइ दस फुट के दायरे में दुबारा ढलाई कर उसकी मरम्मत की. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद पदाधिकारी व कर्मी कुछ भी बताने से कतराते रहे. काफी पूछने पर वहां मौजूद एक पदाधिकारी ने बताया कि यह रेग्यूलर मेंटनेंस का हिस्सा है. मालूम हो कि बीते सोमवार को हाजीपुर-छपरा एनएच पर रामाशीष चौक के समीप करीब तीन-चार महीने पूर्व नवनिर्मित ओवरब्रिज की सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. उसका मलबा पुल के नीचे गिर पड़ा था. इसकी वजह से ओवरब्रिज के क्षतिग्रस्त हिस्स पर एक बड़ा सा होल बन गया था. इसके बाद इस नवनिर्मित ओवरब्रिज पर वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी थी. ट्रैफिक पुलिस ने ओवरब्रिज के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर इसे पूरी तरह से सील कर दिया था. मंगलवार को इसके क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरुस्त कर दिया गया. हालांकि अभी इस ओवरब्रिज पर वाहनों का परिचालन फिलहाल बंद ही रहेगा. निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उठ रहे सवालइस नवनिर्मित ओवरब्रिज पर सड़क के धंसने व बड़ा सा होल बन जाने की घटना के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर दिख रही है. इसके निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं. जनता राज मोर्चा के अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने ओवरब्रिज की सड़क धंसने की घटना पर इसके निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार व अफसरशाही की वजह से बिहार में विकास योजनाएं धरातल पर साकार नहीं हो पा रही हैं. भ्रष्टाचार व गुणवत्ता की कमी की वजह से ही हाल के दिनों में कई पुल-पुलिया बिहार में ध्वस्त हुए हैं. अब हाजीपुर में नवनिर्मित ओवरब्रिज की यह स्थिति इसकी गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें