सिसकियों में गुजरी मृतकों के परिजन की रात
रविवार की रात डीजे ट्रॉली के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से नौ कांवरियों की मौत के बाद हाजीपुर के सुल्तानपुर और जढुआ बरई टोला में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
रविवार की रात डीजे ट्रॉली के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से नौ कांवरियों की मौत के बाद हाजीपुर के सुल्तानपुर और जढुआ बरई टोला में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना के बाद रविवार की रात जहां हर ओर चीख-पुकार मची हुई थी, वहीं सोमवार की रात भी मृतक के परिजनों की सिसकियों में गुजरी.
इस घटना के बाद मृतकों के परिजन बेसुध से पड़े हैं. उनकी आंखों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे. बेसुध पड़े परिजनों की आंखों से अविरल बहते आंसू हर आने-जाने वाले लोगों से बस एक ही सवाल कर रहे थे, कि उनके मासूम बच्चों की गलती क्या थी, इतनी बड़ी घटना के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है…, क्या उसके विरुद्ध कभी कोई कार्रवाई होगी…, लेकिन शायद पीड़ित परिजनों के इस सवाल का जवाब उन्हें ढांढस बंधाने आने वाले राजनीतिक दलों के नेताओं के पास भी नहीं था. मंगलवार को भी दोनों गांवों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. हर कोई इस घटना से स्तब्ध था. मंगलवार की सुबह होते ही गांव में राजनीतिक दलों के नेताओं की आवाजाही शुरू हो गयी. कई राजनीतिक दलों के नेता मृतक के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे, ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है