बैठक में छाया रहा विकास योजनाओं में अनियमितता का मुद्दा

महुआ में गुरुवार को हुई बीडीसी की बैठक में कई योजनाओं में गड़बड़ी का मुद्दा छाया रहा. सदस्यों ने विभिन्न विकास योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:12 PM

महुआ. महुआ में गुरुवार को हुई बीडीसी की बैठक में कई योजनाओं में गड़बड़ी का मुद्दा छाया रहा. सदस्यों ने विभिन्न विकास योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान एक विभाग के पदाधिकारी पर आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए प्रतिनिधियों ने जमकर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की. गुरुवार को आयोजित बीडीसी की बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सरस्वती देवी ने की तथा संचालन उपप्रमुख दयानंद राय ने किया. बैठक शुरू होते ही सदस्यों ने एक पदाधिकारी पर आमलोगों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया तथा कार्रवाई की मांग करने लगे. आक्रोशित सदस्यों को समझा कर शांत कराया गया. इसके बाद नल जल योजना में अनियमितता का आरोप लगाते हुए विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. साथ ही कई विभागों में भी अनियमितता का आरोप लगाते हुए सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया. इसकी वजह से बैठक में विकास योजनाओं पर चर्चा नहीं हो सकी. बैठक में बीडीओ संजीत कुमार के अलावा प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अमोद कुमार, मुखिया सुकेश्वर दास, दिलीप पासवान, सविता देवी, सुधा कुमारी, पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी, विद्युत विभाग के जेई सुशांत कुमार, मो साबिर हुसैन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version