युवती से मोबाइल झपट कर भाग रहा बदमाश धराया
हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर सर्कुलेटिंग एरिया की तरफ जाने के दौरान एक युवती से मोबाइल झपट कर भाग रहे बदमाश को आरपीएफ ने खदेड़ कर पकड़ लिया.
हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर सर्कुलेटिंग एरिया की तरफ जाने के दौरान एक युवती से मोबाइल झपट कर भाग रहे बदमाश को आरपीएफ ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गये बदमाश के विरुद्ध राजकीय रेल थाने में मामला पंजीकृत कर आरोपित को रेल न्यायालय सोनपुर में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. हालांकि इस दौरान आरपीएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर साकेत कुमार चोटिल हो गये.
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक साकेत कुमार के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक चंद्रशेखर कुमार पुलिस बल के साथ अपराध निगरानी को देखते हुए गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या दो से सर्कुलेटिंग एरिया की तरफ जा रही एक युवती समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी अवधकांत सिंह की पुत्री सुमन कुमारी का एक युवक मोबाइल झपट कर भागने लगा. युवती द्वारा शोर मचाने पर मौके पर तैनात आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक एवं एक सिपाही ने काफी दूर तक खदेड़ कर भाग रहे झपट्टामार बदमाश को पार्सल कार्यालय के पीछे जाकर पकड़ लिया. बदमाश के पास से पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश जंदाहा थाना क्षेत्र के बेदौलिया गांव निवासी राजू साहनी का पुत्र राहुल कुमार बताया गया है. इस संबंध में सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित युवती की लिखित शिकायत पर बदमाश के विरुद्ध जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को रेल न्यायालय सोनपुर भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है