वैशाली प्रखंड के मझौली गांव निवासी अजीत कुमार के पुत्र हर्ष राज की रविवार को पटना में निर्मम तरीके से हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. हर्ष की हत्या की सूचना पर गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. रोते-बिलखते परिजन पटना के लिए रवाना हो गये. हर्ष अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. हर्ष के पिता अजित कुमार वैशाली प्रखंड में एक दैनिक अखबार के पत्रकार है. इस घटना से हर्ष के माता-पिता व दादा सेवानिवृत्त शिक्षक रामेश्वर प्रसाद सिंह, दादी, छोटी बहन सभी इस घटना से स्तब्ध है. कुछ दिन पहले वह अपने घर आया था. रविवार को यहां से जाते वक्त मां को बोलकर गया था कि एक-दो दिन में वापस आ जाऊंगा. हर्ष राज का राजनीति से गहरा लगाव था. समस्तीपुर से एनडीए उम्मीदवार शांभवी चौधरी उनके पति शायन कुणाल से इनके पारिवारिक संबंध थे. शांभवी इन्हें अपना छोटा भाई मानती थी. चुनाव के दौरान हर्ष शांभवी के साथ लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे. हर्ष की मौत के बाद आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं. पत्रकारों के संगठन मीडिया फॉर बार्डर हार्मोनी संगठन के अनिल कुमार सिंह, संतोष कुमार, ब्रजेश कुमार, मोहन कुमार सुधांशु, विनय पटेल, अरुण श्रीवास्तव ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी एवं स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है