भीषण गर्मी व लू की मार ने लोगों को किया बेहाल, फिर 42 पर पहुंचा पारा

अप्रैल के महीने में गर्मी के प्रचंड रूप से लोगों को मई-जून वाली गर्मी का अहसास हो रहा है. जिले का तापमान पिछले एक पखवारे से 40 डिग्री से ऊपर रह रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:07 PM

हाजीपुर.

अप्रैल के महीने में गर्मी के प्रचंड रूप से लोगों को मई-जून वाली गर्मी का अहसास हो रहा है. जिले का तापमान पिछले एक पखवारे से 40 डिग्री से ऊपर रह रहा है. लगातार पड़ रही भीषण गर्मी व गर्म हवा के झोंके ने आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर रखा है. सुबह आठ बजे ही धूप की तपिश तेज हो जा रही है. दिन में चल रही लू की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. भीषण गर्मी व लू की वजह से दोपहर के वक्त बाजार में सन्नाटा छा जा रहा है. इक्के-दुक्के लोग ही बाजार में दोपहर के वक्त नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को अधिकतम 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. लगातार जारी गर्मी के सितम से राहत पाने के लिए लोग शीतल पेय पदार्थ व मौसमी फलों का सेवन कर रहे हैं. मौसमी फलों की डिमांड गर्मी की वजह से काफी ज्यादा बढ़ गयी है. भीषण गर्मी में गुलजार हो रही फल मंडी : महुआ. महुआ में तीखी धूप तथा लू की मार से बेहाल लोग गर्मी से राहत पाने के लिए मौसमी रसीले फलों का सेवन कर रहे हैं. बाजार में तरबूज, खरबूज, लालमी, ककड़ी, खीरा के साथ अन्य फलों की मांग बढ़ गयी है. गन्ने के जूस की भी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गयी है. बाजार में तरबूज, अंगूर, संतरा, ईख आदि की दुकानों पर खरीदारों की काफी भीड़ जुट रही है. दुकानदारों ने बताया कि अभी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से आने वाली तरबूज, खरबूज के अलावा यूपी समेत अन्य जगहों से आने वाली ईख की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गयी है. गन्ने के जूस की दुकान पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है.

अगले सात दिनों का संभावित तापमान

(सेल्सियस में)दिन -अधिकतम -न्यूनतमशनिवार -41 -28रविवार -42 -27सोमवार -42 -28मंगलवार -42 -26बुधवार -41 -24गुरुवार -40 -25शुक्रवार -42 -27

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version