पटेढ़ी बेलसर. पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेलसर हाट में ठहरे बिहार मिलिट्री पुलिस के जवानों पर स्कूल की 35 से 40 बेंच-डेस्क को तोड़कर क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत बीडीओ से की गयी है. ये सभी जवान पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के नगवा गांव में आयोजित मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की सुरक्षा को लेकर यहां ठहराये गये थे. रविवार और सोमवार को अवकाश रहने की वजह से मंगलवार की सुबह जब शिक्षक स्कूल पहुंचे, तो बेंच-डेस्क की दुर्दशा देख हैरत में पड़ गये. बेंच-डेस्क में लगी लकड़ी की तख्ती और प्लाई को तोड़ अलग कर दिया गया था. बेंच-डेस्क से तोड़ी गयी तख्ती और प्लाई को फर्श पर रख कर बेड बनाया हुआ था. बीडीओ को लिखे पत्र में प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में सुरक्षा के लिए उनके विद्यालय को पुलिस बल का ठहराव कैंप बनाया गया था. पुलिस बल ने 35-40 सेट बेंच-डेस्क को तोड़कर पूरी तरह नष्ट कर दिया है. पत्र की प्रतिलिपि बीइओ व थानाध्यक्ष को भी दी गयी है. वहीं, उच्च माध्यमिक विद्यालय अफजलपुर में भी रुके पुलिस के जवानों ने तय कमरों से अधिक कमरों को ताला तोड़ डाला. विद्यालय में विद्युत संचरण के लिए की गयी वायरिंग को शॉर्ट सर्किट लगाकर जला डाला. दो से तीन बेंच को भी तोड़ कर नष्ट कर दिया.
व्यवस्था ठीक नहीं रहने पर संपत्ति को पहुंचाया नुकसान
बेलसर प्रखंड प्रशासन ने पुलिस जवानों को रहने के लिए विद्यालय के कमरे तो उपलब्ध करा दिया था, लेकिन इन कमरों में सोने और रहने के लिए जरूरी व्यवस्था नहीं की गयी थी. इससे नाराज पुलिस जवानों ने इस तरह तोड़फोड़ की. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवजी सिंह ने बेलसर के बीडीओ को पत्र लिखकर विद्यालय में हुई क्षति की घटना की सूचना दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है