जंदाहा में स्कूल के खेल मैदान को पंचायत सरकार भवन के लिए चिह्नित किये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने दिया धरना
जंदाहा प्रखंड के श्री रघुनंदन ईश्वरी सिंह उच्च विद्यालय नरहरपुर मुकुंदपुर के परिसर स्थित खेल मैदान में दो पंचायतों का पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य को लेकर सीमांकन करने से नाराज ग्रामीणों ने धरना दिया.
जंदाहा.
जंदाहा प्रखंड के श्री रघुनंदन ईश्वरी सिंह उच्च विद्यालय नरहरपुर मुकुंदपुर के परिसर स्थित खेल मैदान में दो पंचायतों का पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य को लेकर सीमांकन करने से नाराज ग्रामीणों ने धरना दिया. धरना प्रदर्शन पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम की मौजूदगी में विद्यालय परिसर के खेल मैदान में बोरहा उर्फ रसूलपुर गौस पंचायत एवं बहसी सैदपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर तकनीकी अधिकारियों ने सीमांकन करते चिन्हित किया गया है. बताया गया कि खेल मैदान के एक ओर से बोरहा उर्फ रसूलपुर गौस पंचायत का पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर चिह्नित किया गया हैं. वहीं खेल मैदान के दूसरी ओर से बहसी सैदपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए चिन्हित किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सरकार भवन इस खेल मैदान में बनाए जाने से विद्यालय की सुंदरता, विविधता एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगे छात्र-छात्राओं को तैयारी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी तथा खेल मैदान का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने अपनी निजी जमीन अपने समाज के बच्चों के शिक्षा को लेकर विद्यालय बनाए जाने को लेकर राज्यपाल के नाम से दान दिया था, लेकिन विद्यालय की जमीन पर शिक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य के अलावा कुछ किया जाना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है. ग्रामीणों ने इस मामले में जिला पदाधिकारी के अलावा जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी महुआ, भूमि सुधार रूप समाहर्ता महुआ, प्रखंड विकास पदाधिकारी जंदाहा, अंचल अधिकारी जंदाहा, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जंदाहा एवं दोनों पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव को आवेदन दिया है. इस दौरान सर्वेश्वर कुमार उर्फ मिठाई लाल, अवधेश कुमार सिंह, कुंदन राज उर्फ मंटू सिंह, मिथिलेश ठाकुर, वीर चंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, उमेश कुमार, रामप्रवेश सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उमेश सिंह, संतोष कुमार सिंह, नागेश्वर सिंह, जालंधर प्रसाद सिंह, रिंकू सिंह आदि के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है