हाजीपुर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देश पर नगर परिषद सभागार स्थित सामग्री सह विखंडन कोषांग में रविवार से हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों का मतदाता सूची के विखंडन का कार्य जारी है. विखंडन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किये गये पदाधिकारी और कर्मी मतदाता सूची से मिसिंग, फोटो, प्रिंटिंग आदि के साथ विलोपित मतदाताओं की जांच कर सूची को अपडेट करने में जुटे है. बुधवार तक सभी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची का विखंडन का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा.
बताया गया कि अपडेट होने के बाद मतदाता सूची पर पदाधिकारियों के हस्ताक्षर के होने के बाद यही सूची मतदान कर्मियों को मतदान कार्य के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. विखंडन कार्य के लिए नोडल और सहायक नोडल सहित अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मी सामग्री सह विखंडन कोषांग में योगदान कर विखंडीकरण कार्य में जुटे हुए है. बताया गया कि कर्मी त्रुटियों की जांच कर मतदाता सूची को फाइनल रूप दे रहे है. मतदाता सूची त्रुटिरहित हो जाने से मतदान कर्मियों को मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. मतदाता सूची विखंडीकरण कार्य के दौरान वरीय पदाधिकारी और कोषांग के नोडल पदाधिकारी निरीक्षण कर जायजा लेते रहे. विखंडन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी ने बताया कि कोषांग की ओर से उपलब्ध कराए गये मतदाता सूची में विभिन्न बिंदुओं पर जांचकर काफी तेजी से विखंडन का कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है