Hajipur News : दुकान का ताला काट कर लाखों के सोना-चांदी के जेवर चुरा ले गये चोर
वैशाली थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने आभूषण दुकान तथा दफादार के घर में घुस कर लाखों रुपये के आभूषण तथा नकद रुपये चोरी कर ली है. इससे लोगों में दहशत का माहौल भी कायम है.
वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने एक आभूषण दुकान तथा वैशाली थाने में तैनात दफादार के घर में घुस कर लाखों रुपये के आभूषण तथा नकद रुपये चोरी कर ली है. दफादार के घर में चोरी की घटना को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है. वहीं लोगों में दहशत का माहौल भी कायम है. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने भगवानपुर रत्ती काउंटर चौक स्थित एक आभूषण दुकान का शटर काट कर लाखों रुपये मूल्य के सोने एवं चांदी के जेवरात की चोरी कर ली है. घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह लोगों को तब हुई जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा था. दुकान के शटर का ताला कटा देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद मामले की जांच में जुट गयी. वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के खंगालने में जुटी थी. घटना को लेकर भगवानपुर रत्ती गांव निवासी दुकानदार राजू साह ने वैशाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वैशाली थाने के दफादार के घर में भी चोरी
वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के चिंतामनीपुर गावं निवासी वैशाली थाने के दफादार राघवेंद्र सिंह के घर में सोमवार की दोपहर अज्ञात चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर चलते बने. इस संबंध में दफादार ने बताया कि उनकी पत्नी पड़ोसी के घर किसी काम से गयी थी. इसी दौरान चोरों ने घर की चहारदीवारी फांद कर घर में प्रवेश कर गया तथा घर में रखे 25 हजार रुपये नकद, सोने की दो अंगूठी एवं अन्य सामान की चोरी कर ली. दोनों घटनाओं को लेकर पीड़ित परिवार के लोगों ने अलग-अलग पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि दो अलग-अलग गांवों में चोरी की सूचनाएं मिली हैं. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है. दोनों आवेदनों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर चोरों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है