सोशल डिस्टेंस का पालन कर गेहूं की कटाई में जुटे किसान
सहदेई बुजुर्ग : कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप से बचने के लिए देश भर में लॉकडाउन है. वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से जागरूकता फैल रही है. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र में गेहूं की कटाई शुरू हो गई है लेकिन मजदूर नहीं मिल रहे हैं इस कारण किसानों […]
सहदेई बुजुर्ग : कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप से बचने के लिए देश भर में लॉकडाउन है. वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से जागरूकता फैल रही है. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र में गेहूं की कटाई शुरू हो गई है लेकिन मजदूर नहीं मिल रहे हैं इस कारण किसानों को गेहूं काटने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है प्रखंड क्षेत्र में अभी भी बहुत कम गेहूं काटने की मशीन उपलब्ध है इस कारण गेहूं की कटाई किसानों को खुद करनी पड़ रही है क्योंकि मजदूर सोशल डिस्टेंस बनाने में सक्षम नहीं हो रहे हैं. इसलिए लोग सोशल डिस्टेंस का पालन कर गेहूं की कटाई में जुट गये है. प्रखंड क्षेत्र में हजारों एकड़ गेहूं इस बार मिला जुलाकर ठीक है. मुखिया शिव कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने बताया कि गेहूं की कटाई के लिए हम दो दिनों से मजदूरों का प्रशिक्षित कर रहे हैं कि सामाजिक दूरी बनाकर मशीनों से गेहूं की कटाई करना है और इससे सावधानी के अलावा और कोई दूसरा चारा नही है. इसी प्रकार बाजितपुर पंचायत के डूंगरी में सुरेश राय रामचंद्र राय सुखाना राय अनिल राय सुनील सुनील रामप्रवेश राय संजय सिंह लालबाबू सिह राहुल कुमार आदि ने बताया कि हम लोग विभाग के निर्देशानुसार सामाजिक दूरी बना बना कर गेहूं की कटाई करना शुरू कर दिया है.