13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी और निजी विद्यालयों के छात्रों के बीच होगी प्रतियोगिता

समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीएम की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी.

हाजीपुर.

समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीएम की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम यशपाल मीणा ने निर्माण कार्य से संबंधित सभी कार्यों के साथ विद्यालय भवन का मरम्मति कार्य, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, नये विद्यालय भवन का निर्माण, चहारदीवारी का निर्माण, विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष, केजीबीभी में मरम्मति एवं जीर्णोंद्धार का कार्य, पुस्तकालय, कला भवन, विज्ञान भवन, कंप्यूटर कक्ष का निर्माण, बालक-बालिका के लिए शौचालय निर्माण आदि कार्यों की गहन समीक्षा की. समीक्षा के बाद बैठक में उपस्थित डीइओ और शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों को निर्माण संबंधी कार्यों में तेजी लाने, सतत निरीक्षण कर कार्यों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में किसी भी स्तर पर की कमी पाए जाने पर तत्काल उसका निराकरण करने का निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिया.

डीएम ने जिले के सरकारी और निजी विद्यालयों के कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के बीच प्रतियोगिता आयोजन करने के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया. बताया कि प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद, क्वीज, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. प्रारंभिक चरण में यह प्रतियोगिता शहरी क्षेत्रों के विद्यालयों के बीच आयोजित की जायेगी. इसके साथ ही विद्यालयों में बन रहे आधार कार्ड में तेजी लाने, ई-शिक्षा कोष पर इंट्री में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, संभाग प्रभारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे.

चार दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में विजेता बनी पातेपुर की टीम : महुआ.

वैशाली विद्यालय महुआ के परिसर में जन सुराज के बैनर तले आयोजित चार दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का गुरुवार की रात फाइनल मुकाबले के साथ समापन हो गया. फाइनल में जेएसआरवी पातेपुर की टीम ने बिदुपुर की टीम को हराकर कप पर कब्जा जमा लिया. अतिथियों ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को कप प्रदान किया. बताया गया कि चार दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन गुरुवार को बिदुपुर और पातेपुर की टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पूरे दम खम के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया. आखिरी दौड़ में बिदुपुर को हार का सामना करना पड़ा. फाइनल मुकाबला देखने के लिए खेल प्रेमियों और ग्रामीणों की भारी भीड़ मैदान में उमड़ पड़ी, जो शाम से देर रात खेल समाप्त होने तक डटी रही. जन सुराज के जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक धनंजय कुमार सिंह, सभापति लालदेव कुशवाहा, राजदेव ठाकुर, संजू देवी, पिंकी विप्लवी, हरि भूषण ठाकुर आदि अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें