हर बूथ पर रहेगी टेंट व ठंडे पानी की व्यवस्था, मतदाताओं की सुविधा का ख्याल रखेंगे पदाधिकारी व कर्मी
हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को मतदान के दिन शत-प्रतिशत मतदान के लिए एक ओर जहां विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सुविधाजनक माहौल भी बनाया जा रहा है,
हाजीपुर. हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को मतदान के दिन शत-प्रतिशत मतदान के लिए एक ओर जहां विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सुविधाजनक माहौल भी बनाया जा रहा है, ताकि इस भीषण गर्मी में भी वे मतदान केंद्रों पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. भीषण गर्मी में तीखी धूप से बचाव के लिए हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के समीप 1920 मतदान केंद्रों पर टेंट व ठंडे पानी की व्यवस्था की गयी. इस बार मतदाताओं की सुविधा के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है. यह जानकारी गुरुवार को जिला निर्वाचन पदधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा ने स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी व कर्मियों के साथ-साथ डबलूएचओ, यूनिसेफ, पीरामल आदि डेवलपमेंट पार्टनर्स स्वास्थ्य के साथ बैठक में दी. डीएम ने बताया कि सभी पंचायत में बूथ लेवल ऑफिसर तैनात किये गये हैं. उनके माध्यम से मतदाताओं को बूथ नंबर, क्रमांक, पता आदि से संबंधित स्लिप दी जा रही है, ताकि उन्हें अपना वोट डालने में परेशानी का सामना न करना पड़े. सभी वोटर को पर्ची उपलब्ध करायी जा रही है. साथ ही उन्हें यह बताया कि जा रहा है कि बिना पर्ची के भी वोट दिया जा सकता है. 12 प्रकार के पहचान पत्रों में से किसी एक पहचान पत्र के माध्यम से भी वोट डाला जा सकता है. रुट चार्ट तैयार कर मतदाताओं को करें जागरूक
डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी और कर्मियों को रूट चार्ट तैयार करते हुए गांव में लगातार मतदाताओं से मिलकर इन सब बातों की जानकारी देने का निर्देश दिया, ताकि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. साथ ही यह भी बताया गया कि संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सुदूर देहात क्षेत्र में रहने वाले मतदाताओं लिए चुनाव के दिन वाहन की व्यवस्था की गयी है. इन सभी कार्यों के लिए एक कंट्रोल रूम जिला स्वास्थ्य समिति में स्थापित किया जाना है. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि ब्लॉक वाइज टीम तैयार करते हुए सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को पंचायत अलॉट करें. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की गाड़ी से मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित प्रचार प्रसार आम लोगों के बीच करायें. डीएम ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही करने वाले पदाधिकारी एवं चिन्हित कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी, जिला योजना समन्वयक, जिला अनुश्रवण मूल्यांकन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है