19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान का छत काटकर चोरों ने की भीषण चोरी, पुलिस ने किया चोरी का रुपये बरामद

तिसीऔता थाना क्षेत्र के पिंडौता खुर्द गांव स्थित किराने के दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान का छत काट कर दुकान में रखे गल्ले से लगभग 60 हजार रुपये की चोरी कर ली थी.

हाजीपुर/पातेपुर. तिसीऔता थाना क्षेत्र के पिंडौता खुर्द गांव स्थित किराने के दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान का छत काट कर दुकान में रखे गल्ले से लगभग 60 हजार रुपये की चोरी कर ली थी. घटना की जानकारी दुकानदार तथा अन्य लोगों को शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने के बाद मिली. जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने तिसीऔता थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोर के पास से 59 हजार 370 रुपये बरामद किया है. पुलिस इस मामले में एक अन्य चोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात तिसीऔता थाना क्षेत्र के पिंडौता खुर्द गांव निवासी ब्रिजमोहन राय पिंडौता चौक स्थित अपना किराना का दुकान बंद कर घर चले गए थे. शुक्रवार की सुबह जब वे दुकान खोल खोले तो देखा की दुकान के एसबेस्टस का छत टूटा था. जब दुकान में रखे गल्ले को चेक किया तो उसका ताला टुटा था तथा गल्ले में रखा 50 हजार रुपये तथा दिन भर का सेल का पैसा गायब था. घटना के संबंध में आसपास के लाेगों को जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. लोगों ने घटना की सूचना तिसीऔता पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. इस मामले में दुकानदार ने लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

घटना के चार घंटे के भीतर चोरी के रुपये के साथ चोर गिरफ्तार

थानाध्यक्ष ने बताया कि पिंडौता चौक स्थित एक किराने की दुकान में चोरी की घटना हुई थी. दुकानदार के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरु कर दी. इसी दौरान पुलिस ने तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर गांव स्थित नट टोली में छापेमारी करने पहुंची. बताया गया कि पुलिस के पहुंचते ही एक युवक हाथ में एक थैला लेकर भागने लगा. शक के आधार पर पुलिस ने खदेड़ कर युवक को पकड़ लिया. पकड़े गए युवक के पास से बरामद थैले से कुल 59370 रुपये नगद बरामद किया गया. चोर की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी मो तैयब के पुत्र मो इस्राफिल के रुप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चोर ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह अपने एक अन्य साथी मयंक कुमार के साथ मिलकर आंधी एवं बारिश के समय चोरी की है. पुलिस मयंक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें