ईद-उल-अजहा : इबादत के लिए आज उठेंगे हजारों हाथ, सजाये गये ईदगाह

सोमवार को जिले के सभी ईदगाह और मस्जिदों में ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज अदा की जायेगी. भीषण गर्मी और तेज धूप के कारण हर जगहों पर सुबह छह से 7:30 बजे तक में ही नमाज अदा की जायेगी, ताकि गर्मी से राहत मिले. शहर के अक्षयवट राय स्टेडियम में करीब दो हजार लोगों के नमाज पढ़ने के लिए प्रबंध किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 10:37 PM

हाजीपुर. सोमवार को जिले के सभी ईदगाह और मस्जिदों में ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज अदा की जायेगी. भीषण गर्मी और तेज धूप के कारण हर जगहों पर सुबह छह से 7:30 बजे तक में ही नमाज अदा की जायेगी, ताकि गर्मी से राहत मिले. शहर के अक्षयवट राय स्टेडियम में करीब दो हजार लोगों के नमाज पढ़ने के लिए प्रबंध किया गया है. वहीं जढुआ स्थित पुरानी ईदगाह में एक हजार लोगों के नमाज पढ़ने का इंतजाम किया गया है. सुबह 06:00 से लगभग 07:30 बजे तक अलग-अलग जगहों पर ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज अदा की जायेगी. ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर चौक-चौराहों और नमाज स्थल मस्जिद और ईदगाहों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसकी मॉनीटरिंग डीएम और एसपी खुद कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर पेट्रोलिंग भी की जा रही है. असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है और असामाजिक तत्वों पर पूरा ध्यान रहेगा कि सोशल मीडिया पर पर किसी तरह का कोई अफवाह न फैलाये. इसके लिए भी प्रशासन पूरी तरह चौकस है. ईद को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जढुआ स्थित पुरानी ईदगाह के खजांची मो नसीम अहमद ने बताया कि गर्मी और धूप से बचने के लिए ईदगाह के ऊपर रंगीन कपड़ों से सजाया गया और सुबह 06 बजे से नमाज के लिए जुटने लगेंगे और उस वक्त धूप बहुत तेज रहेगी. इस वजह से ऊपर रंगीन कपड़ों से सजाया गया है, ताकि नमाजियों को धूप ज्यादा न लगे. यहां लगभग एक हजार लोग एक साथ ईद की नमाज अदा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version