hajipur news. 30 लाख रुपये की विदेशी शराब के साथ तीन चालक गिरफ्तार
पातेपुर थाना की पुलिस ने टेकनारी गांव में बगीचे से बरामद की शराब, गिरफ्तार तीन गाड़ी के चालक समेत 15 के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
पातेपुर
. पातेपुर थाना की पुलिस थाना क्षेत्र के टेकनारी गांव स्थित आम के बगीचे में छापेमारी कर 350 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें एक ट्रक चालक है. बाकी दो चालक के साथ-साथ धंधेबाज भी हैं. पुलिस ने मौके से एक ट्रक एवं तीन पिकअप वैन पर लोड कुल 3149.64 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही कई धंधेबाज अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल हो गये. इस मामले में पुलिस गिरफ्तार तीन समेत 15 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. बरामद शराब की कीमत स्थानीय बाजार में लगभग तीस लाख रुपये बतायी गयी है.डिलिवरी के लिए किया जा रहा था पिकअप वैन पर लोड
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात पातेपुर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के टेकनारी गांव में विदेशी शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह पुलिस टीम को अलग-अलग मार्गों पर गश्ती में तैनात कर दिया. इसी दौरान देर रात दो बजे के करीब पुलिस को पता चला कि टेकनारी चौक से उत्तर एक आम बगीचे में डिलीवरी के लिए शराब की बड़ी खेप पहुंच गयी है, जहां से पिकअप वैन पर लोड किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर बगीचे की घेराबंदी कर दी. बताया गया कि धंधेबाजों को पुलिस की भनक लगते ही सभी इधर-उधर भागने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस बल के सहयोग से तीन लोगाें को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पुलिस जूट की बोरी के बंडल के नीचे छुपा कर रखी शराब लोड ट्रक एवं तीन पिकअप वैन को जब्त कर थाना ले गयी. शराब के कार्टन की संख्या 350 थी.गिरफ्तार ट्रक चालक राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के आजम नगर नेत्रारट गांव निवासी केसु राम का पुत्र तुलसा राम है. समस्तीपुर जिले के हलई ओपी क्षेत्र के सारंगपुर गांव निवासी विजय राय के पुत्र सचिन कुमार तथा हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के मौदह चतुर गांव निवासी सूरज सिंह के पुत्र सुनील कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है, जो पिकअप वैन चालक के साथ-साथ धंधेबाज भी बताये जा रहे हैं. पुलिस ने तीनों को शुक्रवार को जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस अन्य फरार धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
क्या कहती है पुलिस
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टेकनारी गांव स्थित बगीचे से ट्रक एवं तीन पिकअप वैन पर लोड 3149.64 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. -शिवेंद्र नारायण सिंह, थानाध्यक्ष पातेपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है