12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hajipur News : राजापाकर में चोरी की बाइक बेचने के लिए निकले तीन बदमाश गिरफ्तार

राजापाकर थाने की पुलिस ने शनिचरा हाट के पास से एक चोरी की बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से एक चोरी की बाइक के साथ बदमाशों के पास से पांच मोबाइल बरामद किये हैं. इस मामले में पुलिस गिरफ्तार चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर बाइक चोर गिरोह के सरगना की तलाश में जुटी है.

हाजीपुर. राजापाकर थाने की पुलिस ने शनिचरा हाट के पास से एक चोरी की बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से एक चोरी की बाइक के साथ बदमाशों के पास से पांच मोबाइल बरामद किये हैं. इस मामले में पुलिस गिरफ्तार चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर बाइक चोर गिरोह के सरगना की तलाश में जुटी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष वीणा कुमारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पिछले दो महीने से बाइक चोरी की शिकायतें मिल रही थीं. चोरी हुई बाइक को बरामद करने एवं चोरों के गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस पिछले दो लगातार प्रयास कर रही थी. इसी क्रम में सोमवार की शाम पुलिस थाना क्षेत्र के शनिचरा हाट के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. अभियान के दौरान ही एक बाइक पर सवार तीन लोगों को आते देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया ताे बाइक चालक घुमा कर भागने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान पुलिस बल के सहयोग से तीनों को पकड़ लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक सवार युवकों से गाड़ी के कागजात की मांग की गयी तो किसी ने कागजात प्रस्तुत नहीं किया. पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों बाइक चोर गिरोह के सदस्य है.

राजापाकर बाजार से चुरायी थी बाइक

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के दौरान अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि कुछ दिन पूर्व ही उन लोगों के द्वारा राजापाकर बाजार से बाइक की चोरी की गयी थी. चोरी की गयी बाइक को बेचने के लिए ग्राहक खोजने के लिए निकले ही थे कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों ने गिरोह के सरगना के संबंध में भी पुलिस को जानकारी दी है. पूछताछ के आधार पर पुलिस ने गिरोह के सरगना की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

इन बदमाशों की हुई है गिरफ्तारी

अजीत कुमार, पिता- मनोज साह, ग्राम-राजापाकर, थाना- राजापाकर

विपिन कुमार, पिता- महेंद्र राय, ग्राम-राजापाकर पूर्वी, थाना- राजापाकर

सुभाष कुमार, पिता- नरेश राय, ग्राम-सुलतानपुर, थाना- औद्योगिक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें