Loading election data...

होटल पर बम से हमले में संचालक ने दर्ज कराई प्राथमिकी, तीन भेजे गये जेल

सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ के पास होटल संचालक से विवाद में होटल पर बम फेंकने के मामले में संचालक ने छह लोगों के विरुद्ध नामजद तथा 9 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 11:12 PM

संवाददाता, हाजीपुर

सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ के पास होटल संचालक से विवाद में होटल पर बम फेंकने के मामले में संचालक ने छह लोगों के विरुद्ध नामजद तथा 9 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर हिरासत में लिए गये तीनों आरोपितों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है. इस मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के संबंध में होटल संचालक दिग्घी कलां निवासी कमल कुमार सिंह के पुत्र कुंदन कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की रात वे भोज खाने गये हुए थे. देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दो बदमाश होटल पर आकर मेरे बारे में स्टाफ से पूछ ही रहे थे तभी वे पहुंच गये. उन्होंने आरोप लगाया कि बदमाश 25 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने हत्या करने की धमकी भी दी थी. नोंक-झोंक के बाद सभी बदमाश चले गए थे. बदमाशों के जाने के आधे घंटे बाद फिर से कार सवार हो कर 15-20 की संख्या में बदमाश आये तथा हंगामा करने लगे. इस दौरान दो बदमाशों ने बम से हमला कर दिया जिसमें एक कार क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में आवेदन के आधार पर सदर थाना की पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट तथा आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित पातेपुर थाना क्षेत्र के कृष्णवाड़ा गांव निवासी राकेश सिंह, सीतामढ़ी जिला के बेला थाना क्षेत्र के भेड़रिया गांव निवासी हर्षवर्धन तथा पटना जिला के अगमकुंआ थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मोहल्ला सेक्टर 8 निवासी निसंतान नवीन को जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि होटल पर बम से हमला मामले में पुलिस ने मौके से फटे बम का सामान बरामद किया है. प्रारंभिक जांच में आरोपित भी व्यवसायी है. चैला चौक के पास उसका दुकान है. जांच में पता चला है कि दोनों के बीच सामान के बाकी पैसे को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के दौरान ही बमबारी की घटना हुई है. रंगदारी मांगने की पुष्टी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version