हाजीपुर
. महिसौर थाना की पुलिस ने एक चार साल के बच्चे का अपहरण कर खरीद बिक्री करने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बच्चे को समस्तीपुर के बाल होम से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने बच्चे के खरीद बिक्री में उपयोग किए गए 76 हजार रुपये नकद भी बरामद कर लिया है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने सोमवार को मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि बीते बुधवार को महिसौर थाना की पुलिस को एक आवेदन प्राप्त हुआ था. आवेदन में महिसौर थाना क्षेत्र के डीहबुचौली गांव निवासी नरेश सहनी के 4 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार उर्फ टमाटर के लापता हाेने की शिकायत की गयी थी. आवेदन मिलने के बाद महिसौर थाना की पुलिस व डीआईयू की टीम बनायी गयी. जांच के दौरान पुलिस ने मानवीय सूचना के आधार पर डीह बुचौली गांव निवासी जयराम सहनी के पुत्र श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के बेलौन गांव निवासी भूषण यादव की पत्नी महादेवी ने एक छोटे बच्चे की मांग की थी. उसे पहले से कोई पुत्र नहीं था. उसने बच्चा उपलब्ध कराने के लिए 10 हजार रुपये एडवांस दिया था. बच्चा मिल जाने पर दो लाख रुपये देने का सौदा तय हुआ था.साथी के साथ मिलकर की थी बच्चे की चोरी
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार श्रवण ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि दो लाख रुपये के लालच में उसने गांव के ही सुरेंद्र सहनी के पुत्र अभिषेक कुमार के साथ मिल कर बच्चे को बहला-फुसला कर अपने साथ बस से रोसरा बस स्टैंड पहुंचा. वहां बच्चे को महा देवी को सौंप कर 80 हजार रुपये ले लिया था. इस दौरान पुलिस की लगातार दबिश के डर से श्रवण ने महिला को कॉल कर अपहृत बच्चे को वापस करने के लिए कहा था. जिसके बाद महिला ने बच्चे को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास छोड़ दिया था. वहां से जीआरपी ने बच्चा को बरामद कर बाल होम पहुंचा दिया था.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार श्रवण के निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर घटना में शामिल महिला समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के बेलौन गांव निवासी भूषण यादव की पत्नी महादेवी तथा श्रवण के साथी डीह बुचौली गांव निवासी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया कि पुलिस ने श्रवण के पास से 76 हजार रुपये नकद बरामद किया है. बरामद बच्चा को आवश्यक कार्रवाई के बाद उसके असली माता-पिता को सौंप दिया गया है. बच्चा मिलने के बाद दंपति ने पुलिस के त्वरित कार्रवाई एवं बच्चा को बरामद करने के लिए प्रशंसा की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है