HAJIPUR NEWS : फाइनेंसकर्मी से लूट मामले में हथियार के साथ तीन धराये
HAJIPUR NEWS : पातेपुर, महिसौर तथा समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानाें पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने के मामले में फरार चल रहे तीन बदमाशों को पातेपुर थाने की पुलिस ने कोठिया पुल के पास से वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है.
हाजीपुर. पातेपुर, महिसौर तथा समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानाें पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने के मामले में फरार चल रहे तीन बदमाशों को पातेपुर थाने की पुलिस ने कोठिया पुल के पास से वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक कट्टा, एक कारतूस, 55 सौ रुपये नकद एवं चोरी की बाइक बरामद की है. पुलिस इस मामले में तीनों बदमाशों के विरुद्ध लूट एवं आर्म्स एक्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सभी का आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने बुधवार को मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि पातेपुर थाना क्षेत्र के असमा-सकरौली मार्ग स्थिति सुनसान स्थान पर बीते 12 सितंबर को एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर 63 हजार रुपये नकद तथा अन्य सामान लूट लिये थे. इस मामले में सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़ित फाइनेंस कर्मी के फर्द बयान के आधार पर तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. बताया गया कि इस मामले में घटना की गंभीरता को देखते हुए महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन के नेतृत्व में पातेपुर थाने के पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम बनायी गयी थी. टीम में डीआइयू भी शामिल थी. बताया गया कि टीम के पदाधिकारी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. गिरफ्तार बदमाश पातेपुर, महिसौर एवं समस्तीपुर के हलई थाने में दर्ज तीन लूटकांडों में पुलिस का वांछित था. तीनों थानों की पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी. वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गये सभी : एसपी ने बताया कि विशेष टीम के द्वारा मंगलवार को थाना क्षेत्र के कोठिया पुल के पास पुलिस विशेष वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. अभियान के दौरान ही ताजपुर की ओर से आ रहे एक बाइक सवार तीन लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देख तीनों भागने लगे. भाग रहे बदमाशों को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. बताया गया कि पकड़ गये बदमाशों के पास से पुलिस ने एक कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया. पुलिस ने बाइक के संबंध में पूछताछ की तो पता चला कि बाइक भी लूटी गयी थी, जिसकी प्राथमिकी समस्तीपुर के ताजपुर थाने में दर्ज थी.
इन बदमाशों की हुई है गिरफ्तारी
रवि सहनी, पिता- बैजू सहनी, ग्राम- युदनंदनपुर, थाना- महिसौर, जिला- वैशालीतरुस कुमार सिंह उर्फ मोनू, पिता- मुकेश सिंह, ग्राम- महिपुरा, थाना- महिसौर, जिला- वैशालीराकेश राम, पिता- धनेश्वर राम, ग्राम- बनवीरा, थाना- हलई, जिला- समस्तीपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है