Hajipur News : चोरी के आरोप में मां-बेटा समेत तीन गिरफ्तार

Hajipur News : महुआ थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर चोरी के मामले में मां-बेटा समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 11:03 PM

महुआ.

महुआ थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर चोरी के मामले में मां-बेटा समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि बीते 25 सितंबर की देर शाम महुआ मुकुंदपुर गांव निवासी लाला राय के घर से चोरों ने नकद समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली थी. पीड़ित ने ढाई लाख रुपये नकद और करीब दस लाख रुपये के आभूषण के अलावा एक लैपटॉप व मोबाइल चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान बीते सोमवार की शाम एसआइ अंकित वर्मा ने देसरी रोड से अंकित कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उससे कई अहम जानकारी मिली. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने महुआ मुकुंदपुर गांव निवासी लाडली खातून तथा उसके पुत्र आर्यन उर्फ अन्ना को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मां-बेटे तथा आकाश के पास से पुलिस ने 65 सौ रुपये नकद के अलावा एक जोड़ा चांदी का पायल, एक ब्रॉसलेट, एक सोने की नथुनी तथा एक दुर्गा माता का लॉकेट तथा एक ताबीज भी बरामद की गयी. तीनों को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version