hajipur news . चोरी के सामान के साथ तीन युवक गिरफ्तार, हथियार भी हुए बरामद

एसपी ने बताया कि रविवार की रात महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में चोरों ने एक घर में चोरी की थी. इस मामले में पीड़ित गृहस्वामी ने महनार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 5:34 PM

हाजीपुर . महनार थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में चाेरी करने वाले तीन चाेर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार चोर के पास से पुलिस ने दो हथियार, चोरी के आभूषण तथा नकद बरामद किये हैं. पुलिस इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने सोमवार को मीडिया को दी. रविवार की रात हुई थी चोरी एसपी ने बताया कि रविवार की रात महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में चोरों ने एक घर में चोरी की थी. इस मामले में पीड़ित गृहस्वामी ने महनार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के प्राथमिक अभियुक्त अमरजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि उसके पास से पुलिस ने चोरी की गई सोने की दो कानबाली, चांदी का एक चेन, सोने की दो जीतिया, दो मोबाइल तथा 981 रुपये नकद बरामद किये थे. चोर के पास से बरामद मोबाइल की जांच करने पर उसमें पिस्टल के साथ अमरजीत कुमार का फोटो देखा गया. फोटो के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि पिस्टल गोलू कुमार के पास रखा गया है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गोलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार गोलू की निशानदेही पर पुलिस गोपाल मिश्रा के घर पहुंच गयी. पुलिस के पहुंचते ही गोपाल मिश्रा भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया. उसके घर से पुलिस ने दो देसी कट्टा बरामद किया है. इन बदमाशों की हुई है गिरफ्तारी एसपी ने बताया कि पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर उत्तरी गांव निवासी मनक पासवान के पुत्र अमरजीत कुमार, श्रवण मिश्रा के पुत्र गोपाल मिश्रा तथा नया टोला गांव निवासी अमरनाथ महतो के पुत्र गोलू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अमरजीत तथा गोलू के विरुद्ध महनार थाना में गृहभेदन मामले में एक-एक प्राथमिकी दर्ज हाेने की जानकारी मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version