किराना दुकान से 60 लीटर देसी शराब के साथ तीन धंधेबाज हुए गिरफ्तार
बरांटी पुलिस ने दयालपुर विश्वकर्मा चौक स्थित किराना दुकान में छापेमारी कर 60 लीटर देसी शराब के साथ तीन धंधेबाजाें को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हाजीपुर. बरांटी पुलिस ने दयालपुर विश्वकर्मा चौक स्थित किराना दुकान में छापेमारी कर 60 लीटर देसी शराब के साथ तीन धंधेबाजाें को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में तीनों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. एसपी हरकिशोर राय ने मीडिया को बताया कि बरांटी थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि विश्वकर्मा चौक स्थित किराने की दुकान की आड़ में देसी शराब बिक्री धंधा किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुकान में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दुकान से पॉलीथिन में बंद 60 लीटर देसी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान सिधौली दयालपुर गांव निवासी सुनील सिंह के पुत्र पंकज कुमार, बेझा गांव निवासी स्व धर्मदेव पासवान के पुत्र अमन कुमार तथा राजापाकर जहिंगरा गांव निवासी स्व मिश्री राम के पुत्र गनेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस इस मामले में अन्य धंधेबाजाें की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.कटहरा में पिकअप पर लोड लाखों रुपये की शराब जब्त
चेहराकलां. कटहरा थाने की पुलिस ने एक पिकअप पर लोड लाखों रुपये मूल्य की विदेशी शराब को बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने सात धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब लोड पिकअप को समस्तपुर झिटकांही गांव में नहर के पास एक बगीचे में लाया गया है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां छापेमारी की. पुलिस के पहुंचते ही सभी धंधेबाज वहां से भाग निकले. इसके बाद पुलिस ने शराब लोड पिकअप वैन को जब्त कर लिया. पिकअप वैन से 1026.900 लीटर शराब जब्त की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है