काली पूजा देखने गये तीन बच्चे गायब
संवाददाता, महुआ महुआ थाना क्षेत्र के परमानंदपुर लाल गांव में काली पूजा देखने गये तीन बच्चें लापता हो गये हैं. इसकी सूचना महुआ थाना की पुलिस को दी गयी है.
संवाददाता, महुआ महुआ थाना क्षेत्र के परमानंदपुर लाल गांव में काली पूजा देखने गये तीन बच्चें लापता हो गये हैं. इसकी सूचना महुआ थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस को दिये गये आवेदन में परमानंदपुर लाल गांव निवासी गणेश महतो ने आरोप लगाया है कि उसके गांव के नरेश महतो की पहली पत्नी जूली देवी एक वर्ष पूर्व ससुराल से भागकर दूसरी शादी कर ली थी. इसके बाद ग्रामीणों की हुई पंचायत के बाद से नरेश महतो और उसका पुत्र कृष कुमार, पुत्री दुर्गा कुमारी और रौशनी कुमारी गणेश साथ रहते थे. पहली पत्नी को छोड़कर जाने के 4 से 5 माह बाद नरेश महतो ने भी तीनों बच्चों को छोड़कर पातेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चों की मां से शादी कर ली थी. नरेश महतो अपनी दूसरी पत्नी गुड़िया देवी के साथ पातेपुर में रहता है. शुक्रवार को गांव में आयोजित काली पूजा के दौरान कृष कुमार अपनी बहन रौशनी और दुर्गा के साथ पूजा देखने गया था. वहां से घर नही लौटा. गणेश महतो ने तीनो बच्चों का अपहरण कर लेने का आशंका जाहिर करते हुए बच्चों पिता नरेश महतो, सौतेली मां गुड़िया देवी समेत चार लोगों को आरोपित किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है