ज्वेलरी शॉप को लूटने की योजना बनाते तीन बदमाश गिरफ्तार, दो बदमाश भागने में हुए सफल
करताहां थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के घटरो मध्य स्थित जगदंबा स्थान के पास आम के बगीचे में अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही दो बदमाश मौके से भागने में सफल हो गया.
हाजीपुर. करताहां थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के घटरो मध्य स्थित जगदंबा स्थान के पास आम के बगीचे में अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही दो बदमाश मौके से भागने में सफल हो गया. फरार बदमाशों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाशों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास का पता चला है. पुलिस इस मामले में सभी गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने गुरुवार को मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि बुधवार की शाम करताहां पुलिस को गश्ती के दौरान सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के घटारो मध्य जगदंबा स्थान के पास आम के बगीचे में चार पांच बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए जुटे है. सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर जैसे ही पहुंचे कि पुलिस वैन को देख कुछ लोग इधर-उधर भागने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने खदेड़ कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया. पकड़े गए बदमाशों की पहचान थाना क्षेत्र के घटारो दक्षिणी पंडित टोला निवासी मनोज दास के पुत्र अविनाश कुमार उर्फ भोला, राजा साह के पुत्र अभिषेक कुमार तथा यादव टोला वार्ड संख्या 10 निवासी जगरनाथ राय के पुत्र ऋषिकेश कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है. एसपी ने बताया कि अविनाश कुमार उर्फ भोला के पास से पुलिस ने एक देसी लोडेड कट्टा तथा एक मोबाइल ,अभिषेक कुमार के पास से एक जिंदा कारतूस एवं मोबाइल तथा ऋषिकेश कुमार के पास से एक मोबाइल बरामद किया है. सराय के मरीचा चौक स्थित ज्वेलरी शॉप को लूटने की बना रहे थे योजना एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के दौरान बताया कि सभी बदमाश सराय थाना क्षेत्र के मरीचा चौक स्थित एक सोना-चांदी की दुकान को लूटने के लिए सभी बदमाश योजना बना ही रहे थे कि पुलिस पहुंच गयी. एसपी ने बताया कि बदमाशों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि कुछ दिन पूर्व सभी लोग रात में राहगीरों को लूटने के लिए गए थे लेकिन पुलिस की गश्ती अधिक होने के कारण घटना को अंजाम नहीं दिया जा सका था. बुधवार को भी पुलिस की सक्रियता के कारण लूट की एक घटना होने से बच गया है. गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध करताहां थाना में लूट एवं छिनतई के दो मामले दर्ज पाए गए है. अन्य आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है