हाजीपुर. बरांटी थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के शिवगंज लखनी ढाला के पास से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दो बदमाश अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल हो गया. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार दो बदमाशों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. बरांटी पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर मीडिया को दी. बताया कि गुरुवार की शाम बरांटी थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के शिवगंज लखनी ढाला के पास पांच बदमाश हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. सूचना मिलते ही बरांटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी. इस दौरान पुलिस को देख सभी बदमाश भागने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने बल के सहयोग से तीन बदमाशों को खदेड़ कर पकड़ लिया, वहीं दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये. बताया गया कि पकड़े गए दो बदमाश के पास से पुलिस ने देसी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. बदमाशों ने बहुआरा में की थी चोरी : एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि बीते 14 अक्टूबर को बिदुपुर स्टेशन के पास स्थित बहुआरा गांव निवासी रविभूषण के घर से मोबाइल एवं अन्य सामानों की चोरी कर ली थी. हालांकि बरांटी पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया था. बताया गया कि बदमाशों से पूछताछ के आधार पर फरार दोनों बदमाशों की पहचान कर ली गयी है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कृष्णा पासवान तथा सूरज पासवान के विरुद्ध औद्योगिक तथा बिदुपुर थाना में चोरी एवं छिनतई के एक एक मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है. इन बदमाशों की हुई गिरफ्तारी कृष्णा पासवान, पिता-टुनटुन पासवान, सुलतानपुर, थाना-औद्योगिक सूरज पासवान, पिता-जगन्नाथ पासवान, चकसिकंदर, थाना-बिदुपुर सुनील पासवान, पिता-जगन्नाथ पासवान, चकसिकंदर, थाना-बिदुपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है