30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां विषहरी की शृंगार पूजा के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय मेला

देसरी प्रखंड क्षेत्र के देसरी गांव के दक्षिणी क्षेत्र में घाघरा नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध पौराणिक ऐतिहासिक मां विषहरी मंदिर में नागपंचमी के दिन भव्य विशाल मेला का आयोजन किया गया है.

देसरी प्रखंड क्षेत्र के देसरी गांव के दक्षिणी क्षेत्र में घाघरा नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध पौराणिक ऐतिहासिक मां विषहरी मंदिर में नागपंचमी के दिन भव्य विशाल मेला का आयोजन किया गया है. मेले की शुरुआत शुक्रवार को दूध लावा चढ़ाने के साथ हो जायेगी. मेले को लेकर पूजा समिति और प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. नागपंचमी के पूर्व संध्या मां विषहरी की शृंगार पूजा सर्प दंश से मुक्ति की आराधना एवं विशेष आरती की गयी. आचार्य भोला झा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां का शृंगार कराने के बाद विधिवत पूजा करायी. मुख्य यजमान के रूप में डाॅ रजनीश कुमार और उनकी पत्नी शुरभि शशि बैठे थे. शुक्रवार को नागपंचमी के दिन मां विषहरी के रूप में विराजमान मूर्ति और नाग देवता पर वैशाली जिले के अलावा पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, बेगूसराय, कटिहार, समेत कई जिलों के लाखों लोग दूध और धान का लावा चढ़ाकर मां की पूजा-अर्चना करेंगे. मां विषहरी स्थान पर शुक्रवार से लगाने वाले मेले को लेकर लोगों की जुटने वाली भीड़ को नियंत्रित करने को ले मंदिर समितियों के द्वारा दो सौ वोलेंटियर तैयार किये गये हैं. वहीं प्रशासनिक स्तर से भी अतिरिक्त पुलिस बल, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को जगह-जगह पर तैनात किया गया है. इसके अलावा विधि-व्यवस्था में सीओ निशु सिंह, बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसुन्न, थानाध्यक्ष सुनील कुमार रहेंगे. इसके अलावा एसडीओ नीरज सिन्हा और डीएसपी प्रितिश कुमार भी मौजूद रहेंगे. मंदिर के मुख्य गेट पर श्रद्धालुओं की जुटने वाली भीड़ को देखते हुए महिलाओं और पुरुषों के लिए बांस से अलग-अलग बैरिकेडिंग की गयी है, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. गुरुवार को बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून, थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने मेला स्थल का निरीक्षण किया एवं कई आवश्यक निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें