HAJIPUR NEWS. पिस्टल का भय दिखाकर व्यवसायी से तीन लाख की लूट

महुआ थाना के सिंघारा गांव के समीप की घटना, परसौनिया गुदरी बाजार से आलू गोदाम बंद कर वापस लौट रहा था व्यवसायी

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 9:38 PM
an image

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र की सिंघाड़ा उत्तरी पंचायत के सिंघारा गांव के समीप गुरुवार बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने आलू व्यवसायी से हथियार के बल पर करीब तीन लाख रुपये लूट लिया. अपराधियों के भागने के बाद पीड़ित व्यवसायी के शोर मचाने पर वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना पर महुआ थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. महुआ एसडीपीओ ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. इसकी सूचना पर पहुंचे एसपी ने घटना की जानकारी ली और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार कदम चौक सिंघाड़ा निवासी नगीना साह का पुत्र संतोष साह गुरुवार को मध्याह्न 12.30 बजे के करीब परसौनिया गुदरी बाजार से अपना आलू गोदाम बंद कर बाइक से घर लौट रहा था. जैसे ही वह कुसहर-जंदाहा मार्ग पर सिंघाड़ा गांव स्थित आम बगीचे के समीप तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने ओवरटेक कर व्यवसायी की बाइक रोक ली. बाइक रुकते ही बदमाशों ने व्यवसायी पर पिस्टल तान दिया और उसके पास रहे बिक्री के करीब तीन लाख रुपये लूट कर भाग निकले. अपराधियों के भागने के बाद व्यवसायी ने घटना की सूचना परिजनों को दी. इसकी सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. आलू व्यवसायी से लूट की घटना की सूचना मिलते ही महुआ थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. घटना की सूचना पर महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन भी मौके पर पहुंच गयी. पीड़ित व्यवसायी से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. इसकी सूचना पर एसपी हरकिशोर राय ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने थानाध्यक्ष को अपराधियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version