बिदुपुर थाने की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक कट्टा, दो कारतूस, लूटा गया मोबाइल एवं बाइक बरामद की है. गिरफ्तार बदमाशों ने ही बीते छह जुलाई को चेचर चौक के पास से एक राहगीर से बाइक तथा मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने मंगलवार को मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि सोमवार की देर रात बिदुपुर थाने की पुलिस सैदाबाद मार्ग पर रात्रि गश्ती कर रही थी. इसी दौरान देर रात दो बाइक पर सवार चार लोगों को आते देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देख दोनों बाइक सवार घूम कर भागने लगे. पुलिस ने संदेह के आधार पर खदेड़ कर तीन युवकों को पकड़ लिया. वहीं एक युवक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया. बताया गया कि पकड़े गये युवकों की तलाशी लेने पर एक के पास से एक कट्टा, दो कारतूस एवं मोबाइल फोन बरामद किया गया.
इन सामानों की हुई है बरामदगी
देसी कट्टा- एक, कारतूस- दो, लूटा गया मोबाइल- एक, लूटी गयी बाइक- एक, घटना में प्रयुक्त बाइक- एक.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है