16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड पार्षद हत्याकांड में तीन संदिग्धों से पूछताछ

सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कला पश्चिमी में वार्ड पार्षद पंकज राय की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

हाजीपुर.

सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कला पश्चिमी में वार्ड पार्षद पंकज राय की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस मृतक के परिजन से आवेदन मंगाने तथा प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है.

मालूम हो कि सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कलां पश्चिमी निवासी वार्ड पार्षद पंकज की बाइक सवार तीन बदमाशों ने मंगलवार की रात गोली मार कर हत्या कर दी. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में यह घटना रिकॉर्ड हो गयी है. फुटेज में दिख रहा है कि एक बाइक पर तीन बदमाश आए तथा दो बदमाश बाइक से उतर कर पंकज राय जिस कपड़ा दुकान में बैठे थे, वहां पहुंच कर फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी के दौरान पंकज घर में भागे लेकिन बदमाशों ने पीछा कर उन्हें गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. सदर अस्पताल में देर रात वरीय पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रामाशीष चौक पहुंचे जहां लगभग दस मिनट तक सड़क जाम किया. वहां शव लेकर चलने के बाद आक्रोशित लोगों ने यादव द्वार के पास भी हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच को थोड़ी देर के लिए जाम किया था.

पूर्व के विवाद को लेकर हुई हत्या : वार्ड पार्षद की हत्या मामले में पुलिस का कहना है कि पूर्व के विवाद को लेकर गांव के आपराधिक तत्व के लोगों ने पंकज की हत्या की है. हालांकि परिजनों का आरोप है कि जेल में बंद मयंक नाम के एक अपराधी ने पूरी घटना की साजिश रची है. पार्षद की हत्या की सूचना पर उनके घर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से बातचीत के दौरान भी परिजनों ने यहीं आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष ने एसपी से बात भी की तथा घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आराेपितों की गिरफ्तारी के लिए कहा. इस दौरान उन्होंने सदर थानाध्यक्ष पर लापरवाही को लेकर भी कार्रवाई करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें