बाइक के धक्के से तीन साल की बच्ची की मौत, मचा कोहराम

सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के वार्ड नंबर छह में गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक के धक्के से तीन वर्षीया बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बच्ची को आनन-फानन में मंगलहाट चौक के समीप एक नर्सिंग होम में ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 10:42 PM

सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के वार्ड नंबर छह में गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक के धक्के से तीन वर्षीया बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बच्ची को आनन-फानन में मंगलहाट चौक के समीप एक नर्सिंग होम में ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका कीर्ति कुमारी स्थानीय अजीत पंडित की पुत्री थी. बच्ची की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह मजरोही उर्फ सहयरिया पंचायत के वार्ड नंबर छह में शेखूपुर से की ओर से आ रही बाइक ने बच्ची को धक्का मार दिया. हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. मौके पर मची अफरातफरी का फायदा उठाकर बाइक सवार वहां से भाग निकला. ग्रामीणों की मदद से परिजन बच्ची को मंगलहाट चौक के निकट एक नर्सिंग होम ले गये. वहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका तीन भाई-बहन में सबसे छोटी थी. पिता कृषक मजदूर हैं. मुखिया मंजू कुमारी, पूर्व मुखिया सुनैना देवी, समाजसेवी अरुण कुमार राय, पैक्स अध्यक्ष हरिंदर राय आदि ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version