जंदाहा में संदिग्ध परिस्थिति में गिरफ्तार किये गये तीन युवक

जंदाहा थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात लक्ष्मणपुर चौक के पास से एक बाइक पर सवार तीन युवकों को संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 10:39 PM
an image

जंदाहा. जंदाहा थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात लक्ष्मणपुर चौक के पास से एक बाइक पर सवार तीन युवकों को संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार किया. युवकों के पास से बरामद मोबाइल में उनका देसी कट्टे के साथ वीडियो क्लिप मिला है. इस मामले में जंदाहा थाने के पीटीसी सुकलेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि लक्ष्मणपुर चौक के पास रात करीब 1:30 बजे डायल 112 पुलिस टीम ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा. डायल 112 की सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पूछताछ के दौरान तीनों युवकों की पहचान जंदाहा थाने के खोपी बिशनपुर निवासी मदन सहनी के पुत्र गोलू कुमार उर्फ रवि रंजन एवं अनिल सहनी के पुत्र अभिषेक कुमार तथा महुआ थाने के गोविंदपुर निवासी दिनेश सहनी के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई. पूछताछ के दौरान गोलू कुमार उर्फ रवि रंजन के पास से एक स्मार्ट मोबाइल फोन मिला. उसका लॉक खोलने पर फोल्डर में 10 सेकेंड का देसी कट्टा लहराते हुए एवं ताश का पत्ता खेलते हुए वीडियो क्लिप मिला.मुजफ्फरपुर के रहने वाले राहुल ने दिया था हथियार वीडियो क्लिप के बारे में पूछने पर गोलू ने बताया कि मुजफ्फरपुर के रहने वाले राहुल कुमार ने हथियार लाकर दिया था तथा फिर हथियार अपने साथ लेकर चला गया. बाइक के कागजात मांगने पर वे बाइक के कागजात भी नहीं दिखा सके. इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और बुधवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version