HAJIPUR NEWS : फर्जी नंबर प्लेट लगी लग्जरी कार सवार तीन युवक गिरफ्तार

HAJIPUR NEWS : बरांटी थाने की पुलिस ने बिदुपुर बाजार जाने वाला मार्ग स्थित घोड़ा चौक के पास से वाहन चेकिंग के दौरान बिना कागजात एवं फर्जी नंबर प्लेट लगी लग्जरी कार के साथ उस पर सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 10:53 PM

हाजीपुर.

बरांटी थाने की पुलिस ने बिदुपुर बाजार जाने वाला मार्ग स्थित घोड़ा चौक के पास से वाहन चेकिंग के दौरान बिना कागजात एवं फर्जी नंबर प्लेट लगी लग्जरी कार के साथ उस पर सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के आधार पर अन्य युवकों की तलाश कर रही है. इस संबंध में बरांटी थाने के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सोमवार की देर रात पुलिस विशेष रात्रि गश्ती के दौरान घोड़ा चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान बिदुपुर की ओर से आ रही एक लग्जरी कार को रोक कर चालक से कागजात दिखाने के लिए कहा गया. इस पर चालक ने ऑनलाइन पेपर जांच करने की बात कही. पुलिस ने जब ऑनलाइन कागजात की जांच की तो नंबर प्लेट फर्जी पाया गया. इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर कार सवार तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया तथा कार को जब्त कर लिया. बताया गया कि पूछताछ के दौरान तीनों की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के अमेर गांव निवासी स्व रामप्रवेश पासवान के पुत्र दीपक कुमार, नावानगर गांव निवासी स्व बिंदा राय के पुत्र अवधेश कुमार तथा सराय थाना क्षेत्र के मीरपुर पताढ़ गांव निवासी सुरेश राय के पुत्र लड्डू कुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि पूछताछ में युवकों ने बताया कि उसने कार सोनपुर के रहनेवाले नीतीश कुमार नाम के व्यक्ति से ली है. पुलिस की तलाश में जुटी है. हालांकि जांच के दौरान पता चला है कि कार का मालिक पटना जिले का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version