hajipur news. मुख्यमंत्री आज पहुंचेंगे नगवा, योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

अमृत सरोवर में मछली का जीरा छोड़ने के बाद सौंपेंगे जीविका दीदियों को, 10 जीविका दीदियों को सीएम देंगे इ-रिक्शा की चाबी

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:40 PM

हाजीपुर/पटेढी बेलसर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को प्रगति यात्रा के क्रम में पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के नगवां गांव पहुंचेंगे. यहां प्रगति यात्रा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रगति यात्रा को लेकर सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की गयी है. सोमवार की सुबह मौसम साफ रहने पर मुख्यमंत्री सुबह 11:05 मिनट पर हेलिकॉप्टर से नगवा गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पहुंचेंगे. नगवा में वे करीब 318 करोड़ रुपये की लगभग 125 योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे पास में ही स्थित अमृत सरोवर में मछली का जीरा डालने के बाद उसे जीविका दीदियों को सौंपेंगे. इस दौरान जीविका दीदियों को दस इ-रिक्शा की चाबी भी सौंपेंगे. उच्च माध्यमिक विद्यालय नगवा के परिसर में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण के साथ ही जीविका दीदियों से संवाद का भी कार्यक्रम है. नगवा गांव के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से मौना गांव स्थित वाया नदी का भी निरीक्षण करेंगे. बताया गया कि इस दौरान मुख्यमंत्री बाया नदी की उड़ाही के लिए फंड की घोषणा कर सकते हैं. वे करीब डेढ़ घंटे तक यहां रुकेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह दिख रहा है. वहीं, कार्यक्रम स्थल को आकर्षक तरीके से सजाया गया है.

विशेष सुरक्षा अधिकारी ने लिया सुरक्षा का जायजा

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी. गांव में चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी, जवान तथा अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. रविवार को सीएम के विशेष सुरक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर यहां की तैयारियों को परखा. वहीं, डीएम यशपाल मीणा, एसपी ललित मोहन शर्मा, एडीएम विनोद कुमार सिंह, डीडीसी कुंदन कुमार, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा आदि पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान डीएम-एसपी ने प्रगति यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात किये गये मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के साथ ज्वाइंट ब्रीफिंग की और आवश्यक निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version