Loading election data...

आज फिर से नया इतिहास बनाने को तैयार लोकतंत्र की धरती, आप भी मतदान कर दें योगदान

जिले के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण में सोमवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होना है. मतदान की सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को मतदान कर्मियों को आवश्यक सामग्री और इवीएम के साथ मतदान केंद्र पर रवाना कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 10:48 PM

हाजीपुर. जिले के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण में सोमवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होना है. मतदान की सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को मतदान कर्मियों को आवश्यक सामग्री और इवीएम के साथ मतदान केंद्र पर रवाना कर दिया गया है. इस चुनाव में जिला प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाकर 70 से अधिक करने का लक्ष्य रखा है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पिछले ढाई माह से लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से मतदान करने की अपील की गयी है. शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा एक वीडियो क्लिप जारी कर लोकतंत्र की जननी की भूमि पर मतदान प्रतिशत बढ़ाकर देश को नया संदेश देने के लिए मतदाताओं से निश्चित रूप से मतदान करने की अपील है. वहीं इस चुनाव में मतदान केंद्र पर पेयजल, बैठने की व्यवस्था, मेडिकल किट, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर आदि की व्यवस्था की गयी है. मतदाताओं की सुविधा के लिए इस बार मतदान केंद्र पर पेयजल, बैठने की व्यवस्था, मेडिकल किट, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर आदि की व्यवस्था की गयी है. नये और युवा मतदाताओं को जागरूक होकर मतदान करने के लिए जिले के सभी बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है.

लोकतंत्र का हिस्सा बने, चलिए आज मतदान करें :

जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अप्रैल माह से ही लगातार कैंपेन चला रहा है. डीएम के निर्देश पर मतदान प्रतिशत को बढ़ाकर 70 प्लस करने के लिए लगातार विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. बीते माह 7, 13, 14 और 16 अप्रैल को सभी प्रखंडों के 1,585 गांवों में घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया था. वहीं छह और सात मई को जिले के सभी बूथों पर महाचुनाव पाठशाला का आयोजन कर बूथ पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते हुए मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गयी है. वहीं स्कूल, कॉलेज आदि शिक्षण संस्थानों में सेल्फी प्वाइंट बनाकर, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है. इसके अलावा जिला मुख्यालय सहित सभी बाजारों में प्रशासन की ओर से जागरूकता से संबंधित ऑडियो बजाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. काम के सिलसिले में अन्य प्रदेशों में रह रहे लोगों से भी घर आकर मतदान करने की अपील की गयी है. अब मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान करने की जरूरत है.

परेशानी होने पर इन नंबरों पर करें कॉल

मतदान के दौरान जिला में नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. इसके लिए पदाधिकारियों सहित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतदाता मतदान के दौरान होने वाली परेशानियों के समाधान के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर पर फोन कर सकते है.

– 06224 -289141

– 06224 -289147

– 06224 -289156

– 06224 -289219

– 06224 -289231

– 06224 -289223

– 06224 -289225

– 06624 -289232

– 06224 -260220

– 06624 -289145

– 06224 -289149

– 06224 -289153

– 06224 -289226

– 06224 -289233

– 06224 -289224

– 06224 -289227

– 06224 -289235

– 06224 -260229

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version