हाजीपुर
. प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से संचालित करने के लिए सोमवार को डीएम यशपाल मीणा तथा एसपी हर किशोर राय ने पैक्स चुनाव में प्रतिनियुक्त सभी मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पोलिंग पार्टी के साथ ज्वाइंट ब्रीफिंग की. उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारी को अपने-अपने सेक्टर में पड़ने वाले सभी पैक्स मतदान केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर कड़ी निगरानी रखने और भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने का निर्देश दिया है. बताया गया कि मतदान केंदों के आसपास मतदाता और मतदान कर्मियों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति को जमा नहीं होने देने का भी निर्देश दिया गया. सभी सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मतदान की प्रक्रिया समाप्ति के बाद सभी मतदान केंद्रों से मत पेटिका को अपनी देखरेख में स्ट्रांग रूम में जमा करेंगे और इसके बाद ही प्रतिनियुक्ति स्थल को छोड़ेंगे. ज्वाइंट ब्रीफिंग के दौरान हाजीपुर सदर एसडीओ, डीएसपी (हेडक्वार्टर), हाजीपुर बीडीओ-सीओ उपस्थित थे. मालूम हो कि पैक्स चुनाव के पहले चरण में हाजीपुर, लालगंज व वैशाली प्रखंड में मंगलवार को वोटिंग होगी. पैक्स चुनाव को लेकर हाजीपुर में 47, लालगंज में 54 व वैशाली प्रखंड में 46 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. हाजीपुर में 17 पीसीसीपी व नौ सेक्टर पदाधिकारी, लालगंज में 16 पीसीसीपी व सात सेक्टर पदाधिकारी तथा वैशाली में 15 पीसीसीपी तथा 6 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन पदाधिकारी के साथ तीन मतदान पदाधिकारी व प्रत्येक प्रखंड में एक-एक पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं. वहीं तीन मतदान केंद्रों पर एक पीसीसीपी तथा आठ मतदान केंद्रों पर एक सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक निर्धारित किया गया है.कोई भी मतदाता मोबाइल फोन लेकर बूथ में न जाएं
: पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार को एसपी हरकिशोर राय ने चुनाव ड्यूटी में लगाये गये पुलिस पदाधिकारी व जवानों के साथ पुलिस लाइन में बैठक की. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को चुनाव के दौरान अपने कर्तव्यस्थल पर पूरी तरह से मुस्तैद रहकर भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में स्वच्छ व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस पदाधिकारी व जवानों से कहा कि कोई भी मतदाता मोबाइल फोन लेकर बूथ पर नहीं जायेंगे. मतदाता कतारबद्ध तरीके से लाइन में लगकर वोटिंग करेंगे. एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया की 24×7 मॉनीटरिंग की जा रही है. सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काउ टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने आमलोगों से अफवाहों से दूर रहने व किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना डायल 112 व मोबाइल नंबर-9262395031, पर देने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है