hajipur news. कड़ाके की ठंड व सर्द हवा पर भारी पड़ा नये साल का उत्साह, पर्यटकों से गुलजार रहे ऐतिहासिक स्थल
दिन चढ़ने के साथ ही लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही थी, देर शाम तक शांति स्तूप, रैलिक स्तूप, कोल्हुआ के अशोक स्तंभ के पास जुटे रहे लोग
हाजीपुर/वैशाली . कनकनी वाली ठंड व सर्द हवा के झोंकों की मार बुधवार को नये साल के स्वागत का जश्न मनाने वालों के उत्साह के आगे मंद पड़ गयी. पिकनिक स्पॉट व पर्यटक स्थलों पर सुबह से नये साल का जश्न मनाने के लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी थी. नये साल का जश्न मनाने वाले देसी-विदेशी सैलानियों की भीड़ से नये साल के पहले दिन वैशाली के खंडहर गुलजार हो उठे.सुबह से चल रही पछुआ हवा के कारण बढ़ी ठंड के बावजूद वैशाली के पर्यटक स्थलों पर सुबह से ही नये साल का जश्न मनाने वालों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. दिन चढ़ने के साथ ही लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही थी. देर शाम तक शांति स्तूप, रैलिक स्तूप, अभिषेक पुस्करणी, संग्रहालय, राजविशाल का गढ़, कोलहुआ स्थित अशोक स्तंभ आदि जगहों पर लोग अपने अपने परिवार के साथ घूम रहे थे. साथ ही एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाई भी दे रहे थे. जैसे-जैसे पिकनिक का समय बीतता जा रहा था, लोगो का उमंग और उत्साह देखते बनता था. गीत-संगीत की धुन पर झूमते लोग पूरे दिन नये साल के पहले दिन को यादगार बनाने में जुट रहे.
बच्चों में भी दिखा गजब का उत्साह
वैशाली के पर्यटक स्थलों पर बच्चों व युवाओं में गजब का उत्साह दिख रहा था. सैलानियों के स्वागत में यहां तरह-तरह की दुकानें भी सजी हुई थी. बच्चों ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर नये साल का जश्न मनाया. वहीं, वैशाली के पर्यटक स्थलों के भ्रमण के दौरान लोगों ने गोल गप्पा, चाउमिन, झालमुढी, मोमोज आदि का भी जमकर लुत्फ उठाया. पिकनिक व भ्रमण के दौरान युवा वर्ग सेल्फी भी ले रहे थे.
सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में परेशान रही पुलिस
नये साल का जश्न मनाने के लिए वैशाली के पर्यटक स्थलों पर उमड़ी लाखों लोगों की भीड़ काे नियंत्रित करने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. लोगों की भीड़ की वजह से मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही. ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सुबह से वैशाली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, पुलिस पदाधिकारी व जवानों के साथ जुटे हुए थे. पुलिस को ट्रैफिक कंट्रोल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं बीडीओ अंजनी कुमार भी पुलिस पदाधिकारी व जवानों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट दिखें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है