hajipur news. क्रिसमस पर सैलानियों से गुलजार हुए वैशाली के पर्यटक स्थल
क्रिसमस डे मनाने और छुट्टी को यादगार बनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों ने विश्व शांति स्तूप, रैलिक स्तूप, अभिषेक पुस्करणि, कोल्हुआ स्थित अशोक स्तंभ तथा राजा विशाल के गढ़ पर पहुंच कर इन स्थलों को देखा
वैशाली. क्रिसमस डे पर वैशाली के ऐतिहासिक पर्यटक स्थल सुबह से लेकर देर शाम तक गुलजार रहे. सभी स्थलों पर पर्यटकों की काफी भीड़ देखी गयी. क्रिसमस डे होने के कारण सभी स्कूल-कॉलेज तथा सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय बंद थे. क्रिसमस डे के अवसर पर छुट्टी का आनंद लेने के लिए लोगों का हुजूम वैशाली में उमड़ पड़ा. क्रिसमस डे मनाने और छुट्टी को यादगार बनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों ने विश्व शांति स्तूप, रैलिक स्तूप, अभिषेक पुस्करणि, कोल्हुआ स्थित अशोक स्तंभ तथा राजा विशाल के गढ़ पर पहुंच कर इन स्थलों को देखा तथा यहां के इतिहास को जाना. कोई अपने दोस्तों के साथ तो कोई अपने परिवार के साथ वैशाली के पर्यटक स्थलों का भ्रमण करने पहुंचा था. बड़ी संख्या में पटना, छपरा, सिवान, मोतिहारी, सीतामढ़ी सहित कई जिले के स्कूली बच्चों ने भी यहां के पर्यटक स्थलों एवं वैशाली संग्रहालय को देखा तथा यहां के इतिहास से रूबरू हुए. वैशाली के पर्यटक स्थलों का भ्रमण करने के साथ-साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यहां ऐतिहासिक चौमुखी महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की. चौमुखी महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की काफी उमड़ी. वैशाली के पर्यटक स्थलों पर आये पर्यटक यहां के खूबसूरत स्थलों का भ्रमण करने के साथ-साथ यहां के ऐतिहासिक स्थलों की तस्वीर को अपने कैमरे मे कैद कर यहां की यादों को सहेज कर अपने साथ ले गये. क्रिसमस डे पर वैशाली के ऐतिहासिक स्थलों पर सुबह से ही उमड़ रही पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर भी पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. सभी पर्यटक स्थलों के अलावा भीड़ वाले इलाके में महिला व पुरुष पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. वैशाली थानाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी व जवान लगातार गश्त लगाते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है