बुद्ध स्मृति स्तूप के निर्माण से पर्यटकों की संख्या व रोजगार के अवसर बढेंगे: सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली में अभिषेक पुष्करणी के पास 72 एकड़ में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह बुद्ध स्मृति स्तूप का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को तेजी से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.
संवाददाता, हाजीपुर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली में अभिषेक पुष्करणी के पास 72 एकड़ में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह बुद्ध स्मृति स्तूप का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को तेजी से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने पूरे परिसर का भ्रमण कर कार्य की स्थिति की जानकारी ली. वे बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे वैशाली पहुंचे.
उन्होंने बुद्ध स्तूप के भू-तल एवं प्रथम तल का जायजा लिया. साथ ही पुस्तकालय एवं ध्यान कक्ष का भी निरीक्षण किया. भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने उन्हें कार्य की प्रगति की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने आगंतुक केंद्र के सम्मेलन कक्ष में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह बुद्ध स्मृति स्तूप परियोजना के निर्माण कार्य से संबंधित समीक्षा बैठक की. बैठक में भवन निर्माण विभाग के सचिव ने पीपीटी के माध्यम से स्तूप, संग्रहालय ब्लॉक, पुस्तकालय एवं ध्यान कक्ष, आगंतुक केंद्र, अतिथि गृह आदि के संबंध में जानकारी दी. मुख्यमंत्री को बताया गया कि निर्माण कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है. शेष कार्य दो माह में पूरा कर लिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है