हाजीपुर. हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग के गांधी सेतु के पाया संख्या 37 के पास हाइवा ट्रक की ठोकर से ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक चालक की पहचान सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी हरेंद्र राय के 35 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार राय बताया गया है. युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. राहगीराें ने घटना की सूचना गंगाब्रिज थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर के करीब सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी उमेश कुमार रास ट्रैक्टर पर सबलपुर से ईंट लेकर पटना गया था. पटना से लौटने के दौरान गांधी सेतु के पाया संख्या 37 के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान ट्रैक्टर में जबरदस्त ठोकर मार दी. ठोकर लगने से ट्रैक्टर चालक नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद हाईवा का चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया. घटना के बाद गांधी सेतु का पश्चिमी लेन पूरी तरह जाम हो गया. राहगीरों ने इसकी सूचना गंगाब्रिज थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. बताया गया कि घटना स्थल पटना के बाइपास ट्रैफिक थाना क्षेत्र होने के बावजूद गंगाब्रिज थाना की पुलिस सेतु पर यातायात को प्रभावित होने से रोकने के लिए आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची तथा इसकी सूचना ट्रैफिक पुलिस पटना एवं मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन तथा पटना पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंच गयी. पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे है. वह अपने घर का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था. गंगाब्रिज थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस पटना करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है