गांधी सेतु पर ओवरटेक करने के दौरान ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत, ट्रक चालक घायल

हाजीपुर-पटना मार्ग पर गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु के पाया संख्या एक के पास ओवरटेक करने के दौरान ट्रक एवं ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोर की थी कि ट्रैक्टर पलट कर लगभग 20 फुट नीचे गड्ढे में पलट गया. इस घटना में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 10:41 PM

हाजीपुर-पटना मार्ग पर गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु के पाया संख्या एक के पास ओवरटेक करने के दौरान ट्रक एवं ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोर की थी कि ट्रैक्टर पलट कर लगभग 20 फुट नीचे गड्ढे में पलट गया. इस घटना में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर भीषण जाम लग गया. मृतक पटना जिले के रानीपुर पैजवा सदर मुहल्ला निवासी महाराज यादव के 45 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार बताया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही चालक के परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार को पटना का चालक कमलेश कुमार ट्रैक्टर पर लोहे का प्लेट लोड कर हाजीपुर के लिए आ रहा था. जैसे ही वह गांधी सेतु पाया संख्या एक के पास पहुंचा कि पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवर टेक करने के दौरान ट्रैक्टर में धक्का मार दिया. धक्का लगने से ट्रैक्टर लगभग 20 फुट नीचे सड़क किनारे खायी में पलट गया, जिसके नीचे दबने से चालक की मौत हो गयी, वहीं ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घायल ट्रक चालक को सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को गड्ढे से बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. क्षतिग्रस्त ट्रक को क्रेन की सहायता से सड़क से हटा कर यातायात परिचालन शुरू कराया गया.

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गंधी सेतु के पाया संख्या एक के पास ट्रक एवं ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी है. ट्रक का चालक घायल है. मृतक की पत्नी ने आवेदन देकर ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस दोनों गाड़ी को जब्त कर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version