हाजीपुर. हाजीपुर-सोनपुर नया व पुराना गंडक पुल पर सोमवार की सुबह महाजाम लग गया. जाम का आलम यह था कि पुल पर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. दोपहर एक बजे तक लोगों को भीषण जाम की वजह से भारी परेशानी झेलनी पड़ी. नया व पुराना गंडक पुल पर लगे जाम की वजह से वाहन चालकों को सोनपुर से हाजीपुर की दूरी तय करने में करीब दो से ढाई घंटे लग गये. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे जाम के साथ-साथ लोगों को तीखी धूप व भीषण गर्मी की मार भी झेलनी पड़ी. इस वजह से जाम में फंसे लोग बिलबिलाते रहे. बताया जाता है कि सोमवार की अहले सुबह हाजीपुर-सोनपुर नया गंडक पुल के समीप भूसा लदे एक जुगाड़ गाड़ी खराब हो गयी. इसके खराब होने के बाद ओवरटेकिंग की वजह से पुल पर जाम का सिलसिला शुरू हो गया. वहीं, हाजीपुर-पटना मार्ग पर पासवान चौक के समीप पहले से ही जाम की समस्या बनी हुई थी. इसके बाद धीरे-धीरे जाम की समस्या गंभीर होने लगी. हाजीपुर-छपरा एनएच पर हाजीपुर की ओर जाने वाली लेन पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गयी. नया गंडक पुल पर लगे जाम से बचने के लिए कार व टेंपो वाले पुराना गंडक पुल से होकर हाजीपुर जाने लगे. अचानक ट्रैफिक लोड बढ़ने की वजह से पुराना गंडक पुल पर भी भीषण जाम लग गया. हाजीपुर साइड में जौहरी बाजार तक व सोनपुर साइड में गाय बाजार तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. जाम लगते ही पुल पर गाड़ियों की आपस में इस कदर गुत्थम-गुत्थी हो गयी कि दोपहिया वाहन चालकों की कौन कहे, लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था.
ट्रैफिक क्लियर कराने में पुलिस का छूटा पसीना
पुराना गंडक पुल के साथ-साथ नया गंडक पुल पर लगे भीषण जाम नया गंडक पुल पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. सोनपुर से हाजीपुर की ओर जाने वाली लेन पर करीब आठ किलोमीटर लंबी लाइन लग गयी थी. हाजीपुर-छपरा एनएच पर लगे जाम की वजह से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमराने लगी. सुबह करीब दस बजे के बाद पुलिस हरकत में आयी और ट्रैफिक जाम को क्लियर कराने में जुट गयी. जाम के दौरान पुलिसकर्मी कभी अंजानपीर चौक के समीप वाहनों की पासिंग कराते दिखें, तो कभी गंडक पुल के समीप. दोपहर करीब एक बजे के बाद लोगों को जाम से हल्की राहत मिली.
पैदल ही पार करना पुल
नया व पुराना गंडक पुल पर लगे महाजाम की वजह से सैकड़ों लोगों को पैदल ही पुल पार करना पड़ा. कई निजी व यात्री वाहन करीब तीन-चार घंटे तक जाम में फंसे रहे. बाइक सवार किसी तरह पुल के फुटपाथ से रेंगते हुए सफर करते दिखें. कई लोगों ने लिफ्ट लेकर हाजीपुर तक की अपनी यात्रा पूरी की.