Hajipur News : महनार में शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करने पर जाम सड़क, पुलिस पर पथराव
शराब तस्करी के आरोप में एक युवक की गिरफ्तारी के विरोध में आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग को लावापुर चौक के निकट जम कर दिया. इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया.
महनार. महनार थाना क्षेत्र के लावापुर गांव से शराब तस्करी के आरोप में एक युवक की गिरफ्तारी के विरोध में आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को हाजीपुर- महनार मुख्य मार्ग एनएच-122 बी को लावापुर चौक के निकट जम कर दिया. इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया. पथराव में डायल 112 का एक वैन क्षतिग्रस्त हो गया. जंदाहा थाना क्षेत्र से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी थी. इस मामले में पुलिस ने लावापुर गांव से धंधेबाज मुलायम कुमार को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद सोमवार की रात ही लोग काफी संख्या में थाने पर पहुंचे थे, जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी. बात नहीं बनने पर आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की सुबह पुलिस पर जान बूझ कर फर्जी तरीके से युवक को गिरफ्तार करने का आरोप लगाते हुए लावापुर चौक पर सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर जब महनार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तो लोगों ने पथराव कर दिया. इसी दौरान डायल 112 की गाड़ी वहां से गुजर रही थी, जो पथराव की चपेट में आ गयी. इससे डायल 112 की गाड़ी का शीशा टूट गया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल को मौके बुला लिया था.
बल का प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ा
मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया. स्थानीय जनप्रतिनिधि के मदद से पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया तथा सड़क जाम हटा कर यातायात को शुरू कराया. थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह ने बताया कि सड़क जाम के दौरान लोगों की ओर से फेंके गये ईंट-पत्थर से डायल 112 की गाड़ी का शीशा टूट गया है. सड़क जाम और पुलिस वैन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में उपद्रवियों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है