हाजीपुर. शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस शहर के विभिन्न मार्गों पर लगातार वाहन जांच अभियान चला रही है. अभियान के दौरान पुलिस ने लगभग एक सौ से अधिक वाहन चालकों का चालान काट कर 1.22 लाख रुपये जुर्माना वसूल की है. पुलिस की कार्रवाई से पूरे शहरी क्षेत्र के वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. इस दौरान कई स्थानों पर लोग वाहन चेकिंग चलते देख मार्ग बदल कर गली मोहल्ले वाले रास्ते ने निकलते रहे. हालांकि एक साथ शहर के चार स्थानों पर वाहन चेकिंग से खासकर बाइक चालकों ने आपाधापी की स्थिति बनती रही. इस दौरान कई वाहन चालकों को नेताओं एवं रसूखदार लोगों से पैरवी भी कराते देखे गये. ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार साह ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर यातायात पुलिस ने सोमवार को शहर के समाहरणालय द्वार, जौहरी बाजार, त्रिमूर्ति चौक तथा पुरानी गंडक पुल रोड पर एक साथ सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेलमेट, ट्रिपल सवारी करने, हाई स्पीड वाहन चलाने, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने, उल्टी साइड से चलने तथा लहेरियाकट बाइक चलाने वालों का एचएचडी डिवाइस से चालान काट कर जुर्माना वसूल की है. बताया गया कि वाहन जांच के दौरान बिना सीट बेल्ट के कार या अन्य चारपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों का भी चालान काट कर जुर्माना वसूला गया है. ट्रिपल सवारी करने वालों का चालान काटने के साथ ही दी गयी हिदायत ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि शहर में सबसे अधिक ट्रिपल सवारी करने वाले बाइक चालकों का चालान काटा गया है. बिना हेलमेट के ट्रिपल सवारी करने वाले बाइक चालकों को चालान काटने के साथ ही सख्त हिदायत दी गयी है. चालान नहीं भरने एवं दूसरी बार पकड़े जाने पर वाहन जब्त करने की चेतावनी दी गयी है. इसके साथ ही ई-रिक्शा, ऑटो एवं बस चालकों को चिन्हित स्थान से ही सवारी बैठाने तथा उतारने का निर्देश दिया गया. अभियान के दौरान दर्जनों ई-रिक्शा चालकों का भी चालान काटा गया है. यह अभियान लगातार जारी रहेगी. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बनाये गये मास्टर प्लान को जल्द ही शहर में लागू किया जाएगा. इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है. जल्द ही स्ट्रीट वेंडरों को चिन्हित स्थान पर शिफ्ट कराने के बाद शहर को पूरी तरह ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्त कराया जाएगा. नगर परिषद प्रशासन के साथ मिलकर योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस का अभियान सड़क किनारे दुकान सजाने वालों के खिलाफ भी चलाया जाएगा. सभी दुकानदारों को नोटिस दी जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है