19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम की सभा को लेकर डायवर्ट किया जायेगा ट्रैफिक, प्रशासन ने जारी किया रूट चार्ट

हाजीपुर में 13 मई को पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के दौरान कई मार्गों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जायेगा. इसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पीएम मोदी की चुनावी सभा हाजीपुर सदर प्रखंड कुतुबपुर में प्रस्तावित है.

हाजीपुर. हाजीपुर में 13 मई को पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के दौरान कई मार्गों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जायेगा. इसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पीएम मोदी की चुनावी सभा हाजीपुर सदर प्रखंड कुतुबपुर में प्रस्तावित है. वे यहां हाजीपुर से एनडीए समर्थित उम्मीदवार लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. पीएम के कार्यक्रम के दौरान भीड़ नियंत्रण एवं सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट का बदलाव किया है. इस संबंध में यातायात डीएसपी दिलीप कुमार साह ने बताया कि 13 मई को कुतुबपुर में प्रधानमंत्री की जनसभा प्रस्तावत है. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर सुगम यातायात परिचालन एवं विधि व्यवस्था निर्धारण को देखते हुए कार्यक्रम के लिए निर्धारित समयावधि तक पटना एवं जंदाहा की तरफ से पासवान चौक होते हुए रामअशीष चौक से एनएच-22 होते हुए मुजफ्फरपुर के तरफ जाने वाली सभी वाहनों को बीएसएनएल गोलंबर के पास से डायवर्ट कर अंजानपीर चौक से लालगंज होते हुए मुजफ्फरपुर के लिए परिचालन कराया जाएगा. यातायात डीएसपी ने बताया कि मुजफ्फरपुर की तरफ से एनएच-22 होते हुए हाजीपुर, पटना की ओर आने वाली सभी वाहनों को भगवानपुर के ईमादपुर मोड़ के पास से डायवर्ट कर महुआ मंगरु चौक होते हुए हाजीपुर, पटना के तरफ परिचालन कराया जाएगा. वही महुआ मोड़ के पास से भी एनएच-22 होते हुए मुजफ्फरपुर के तरफ जाने वाली सभी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. हाजीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाले सभी वाहनों को महुआ रोड से परिचालन कराया जाएगा. यातायात थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि 13 मई को जनसभा के लिए निर्धारित समय के बीच वाहनों के रूट डायवर्ट के लिए सभी प्वाइंटों पर बैरिकेडिंग के साथ ही पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें