10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत, पीएम मोदी और CM नीतीश कुमार ने जताया दुख, मुआवजे का एलान

Hajipur Road Accident: हाजीपुर के देसरी थाना के नयागंज 28 टोला में भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गयी. वहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल है. इस घटना के बाद पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने दुख जताया है और मुआवजे का एलान किया है.

बिहार के वैशाली जिले में रविवार रात को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल है. इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने दुख जताया है. इस हादसे पर केंद्र और बिहार सरकार ने आर्थिक मदद की घोषणा की है. बतादें कि हाजीपुर में रविवार की शाम देसरी थाना के नयागंज 28 टोला के पास सब कुछ सामान्य था. गांव के लोग भुइंया बाबा की पूजा की तैयारी में थे. इसके लिए करीब 50-55 लोग सड़क के किनारे जुटे थे. रात लगभग 8.40 बजे पूजा की रस्म शुरू हुई. इसके पांच मिनट बाद ही अचानक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक भीड़ में घुस गया और लोगों को रौंदते हुए पीपल के पेड़ से टकरा गया.

हादसे में 12 लोगों की हो गयी मौत

यह सब इतना जल्द हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया. पल भर में ही खुशियां मातम में बदल गयीं. पूजा के मंत्रों की जगह चीखें गूंज रही थीं. ट्रक के नीचे आये लोगों के शव के चिथड़े उड़ गये थे. मृतकों की पहचान मुश्किल लग रही थी. इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. किसी तरह नन्ही वर्षा, सुरुचि, अनुष्का, शिवानी, खुशी, सतीश और अन्य की पहचान हो पायी. मृतकों में ज्यादातर लोग गांव के ही अशर्फी राय के परिजन बताये जा रहे हैं.

Also Read: हाजीपुर में भुइंया बाबा की पूजा देख रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 12 की मौत, मरने वालों में अधिकतर बच्चे हादसे के बाद मची चीख पुकार

हादसे के बाद वहां लोगों की चीख पुकार मच गयी. बच्चों के शव इस कदर विभत्स हो गये थे कि उनकी पहचान करना तक मुश्किल हो गया था. इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी सुरुचि कुमारी 8 वर्ष, अंजली कुमारी 6 वर्ष, सौरव कुमार 17 वर्ष आदि को महनार सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां से सुरुचि, अंजली एवं सौरव को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर देसरी एवं महनार थाना के साथ सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.

हादसे की सूचना के बाद अलर्ट मोड में आया सदर अस्पताल प्रशासन

आनन-फानन में सहदेई ओपी के अलावा देसरी और महनार थाना की पुलिस को मौके पर भेजा गया. पीएचसी के अलावा महनार सीएचसी से भी एंबुलेंस को रवाना किया गया. घटना की सूचना पर सदर अस्पताल प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया. डीएम यशपाल मीणा और एसपी मनीष भी घटना की सूचना पर देररात घटनास्थल पर पहुंचे. सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसके वर्मा ने बताया कि सदर अस्पताल से चार एंबुलेंस और दो शववाहनों को मौके पर भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें