बिहार के वैशाली जिले में रविवार रात को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल है. इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने दुख जताया है. इस हादसे पर केंद्र और बिहार सरकार ने आर्थिक मदद की घोषणा की है. बतादें कि हाजीपुर में रविवार की शाम देसरी थाना के नयागंज 28 टोला के पास सब कुछ सामान्य था. गांव के लोग भुइंया बाबा की पूजा की तैयारी में थे. इसके लिए करीब 50-55 लोग सड़क के किनारे जुटे थे. रात लगभग 8.40 बजे पूजा की रस्म शुरू हुई. इसके पांच मिनट बाद ही अचानक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक भीड़ में घुस गया और लोगों को रौंदते हुए पीपल के पेड़ से टकरा गया.
The accident in Vaishali, Bihar is saddening. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 20, 2022
बिहार: महनार हाजीपुर हाईवे पर हुए हादसे में कई लोगों के मौत की सूचना है. हादसे में ट्रक में ट्रक चालक भी फंसा. कुछ लोगों के ट्रक के अंदर दबे होने की आशंका. हादसे का कारण ट्रक चालक के नशे में होने की बात कही जा ररही है. #bihar #bigbreakingnews #hajipur #mahnar #chhapra #saran pic.twitter.com/9mf9gszLdB
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) November 21, 2022
यह सब इतना जल्द हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया. पल भर में ही खुशियां मातम में बदल गयीं. पूजा के मंत्रों की जगह चीखें गूंज रही थीं. ट्रक के नीचे आये लोगों के शव के चिथड़े उड़ गये थे. मृतकों की पहचान मुश्किल लग रही थी. इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. किसी तरह नन्ही वर्षा, सुरुचि, अनुष्का, शिवानी, खुशी, सतीश और अन्य की पहचान हो पायी. मृतकों में ज्यादातर लोग गांव के ही अशर्फी राय के परिजन बताये जा रहे हैं.
Also Read: हाजीपुर में भुइंया बाबा की पूजा देख रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 12 की मौत, मरने वालों में अधिकतर बच्चेबिहार: महनार हाजीपुर हाईवे पर हुए हादसे में कई लोगों के मौत की सूचना है. हादसे में ट्रक में ट्रक चालक भी फंसा. कुछ लोगों के ट्रक के अंदर दबे होने की आशंका. हादसे का कारण ट्रक चालक के नशे में होने की बात कही जा ररही है. #bihar #bigbreakingnews #hajipur #mahnar #chhapra #saran pic.twitter.com/lSHZ3rE22D
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) November 21, 2022
हादसे के बाद वहां लोगों की चीख पुकार मच गयी. बच्चों के शव इस कदर विभत्स हो गये थे कि उनकी पहचान करना तक मुश्किल हो गया था. इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी सुरुचि कुमारी 8 वर्ष, अंजली कुमारी 6 वर्ष, सौरव कुमार 17 वर्ष आदि को महनार सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां से सुरुचि, अंजली एवं सौरव को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर देसरी एवं महनार थाना के साथ सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
आनन-फानन में सहदेई ओपी के अलावा देसरी और महनार थाना की पुलिस को मौके पर भेजा गया. पीएचसी के अलावा महनार सीएचसी से भी एंबुलेंस को रवाना किया गया. घटना की सूचना पर सदर अस्पताल प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया. डीएम यशपाल मीणा और एसपी मनीष भी घटना की सूचना पर देररात घटनास्थल पर पहुंचे. सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसके वर्मा ने बताया कि सदर अस्पताल से चार एंबुलेंस और दो शववाहनों को मौके पर भेजा गया है.