ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफाॅर्मेशन सिस्टम से स्टेशन पर मिलेगी ट्रेन से जुड़ी हर जानकारी

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर के सभाकक्ष में गुरुवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम (एपीआइएस) की लांचिंग की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 10:43 PM

हाजीपुर. पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर के सभाकक्ष में गुरुवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम (एपीआइएस) की लांचिंग की. इस सिस्टम से स्टेशनों पर ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी समस्त जानकारी एकीकृत रूप से उपलब्ध करायी जा सकेगी, जो यात्रियों के लिए काफी लाभदायक होगा. प्रारंभिक चरण में पूर्व मध्य रेल के छोटे-बड़े लगभग पांच सौ स्टेशनों को बहुत ही कम लागत पर ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम से लैस किया जायेगा. इसके तहत सीम कार्ड के माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्टेशनों पर स्क्रीन लगाये जायेंगे जो क्रिस के सर्वर से रेल परिचालन से संबंधित संपूर्ण डाटा कलेक्ट करेगा. इसके चालू हो जाने के बाद चार घंटे पूर्व से ही ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी समस्त अपडेट जानकारी स्क्रीन पर निरंतर स्वत: प्रदर्शित होती रहेगी. इनमें ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान समय, रनिंग स्टेटस के साथ-साथ कौन-सी ट्रेन किस प्लेटफाॅर्म पर आयेगी, ये सभी सूचनाएं यात्री प्लेटफाॅर्म पर लगे स्क्रीन पर देख पायेंगे. अगर किसी तकनीकी कारणवश प्लेटफाॅर्म में किसी प्रकार का बदलाव किया जाता है, तो इसकी भी सूचना प्रदान की जायेगी. इसके माध्यम से इंजन के बाद ट्रेन के कोच का क्रम भी देखा जा सकता है. इससे यात्रियों को अपने कोच का सही क्रम पता लग पायेगा, जिससे ट्रेन में चढ़ने में यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version