Loading election data...

श्रम अधिकार दिवस पर कामगारों को दिया गया प्रशिक्षण

जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, हाजीपुर में गुरुवार को श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन में किया गया. शिविर में 290 पंचायतों से चयनित असंगठित क्षेत्र के कामगारों को प्रशिक्षण साथ-साथ विभिन्न कल्याकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:05 PM

हाजीपुर. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, हाजीपुर में गुरुवार को श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन में किया गया. शिविर में 290 पंचायतों से चयनित असंगठित क्षेत्र के कामगारों को प्रशिक्षण साथ-साथ विभिन्न कल्याकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन एडीएम आपदा अरुण कुमार व सहायक श्रमायुक्त, मुजफ्फरपुर राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. सहायक श्रमायुक्त, मुजफ्फरपुर ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के विकास में श्रमिकों का अहम योगदान रहता है. श्रमिक अपनी मेहनत से कृषि, निर्माण एवं अन्य क्षेत्रों में कठिन परिश्रम से विकास को रफ्तार देते हैं. श्रम विभाग के अंतर्गत बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं, विभिन्न अधिनियमों में श्रमिक के हित-लाभ से संबंधित अधिकार दिये गये है. उस अधिकार को श्रमिक अपने लिए उपयोग कर सकते हैं. श्रम अधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को अनुदान राशि का डमी चेक का वितरण किया गया. श्रम अधिकार दिवस की उपयोगिता एवं सार्थकता विषय पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सहदेई बुजुर्ग नीरज कुमार ने विस्तार से उपस्थित श्रमिकों को जानकारी दी. श्रम संसाधन विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजना एवं महत्वपूर्ण अधिनियमों की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों को एक दिन का न्यूनतम मजदूरी 390 रुपये प्रति पंचायत प्रति श्रमिक एवं 100 रुपये प्रति पंचायत प्रति श्रमिक मार्ग व्यय, फोल्डर ब्राउचर्स एवं भोजन एवं नाश्ता भी उपलब्ध कराया गया. संचालन राजन कुमार ओझा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, वैशाली ने किया. इस अवसर पर विनोद कुमार ठाकुर, सहायक निदेशक, बाल सरंक्षण इकाई, वैशाली, मो साजिद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, वैशाली, प्रणव प्रतीक, जिला नियोजन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version